WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye: WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला एक ऑनलाइन चैटिंग प्लेटफॉर्म है। इसका ज्यादातर उपयोग आमलोगों द्वारा चैटिंग करने, फोटो, वीडियो, दस्तावेज भेजने और प्राप्त करने, स्टोरी लगाने, आदि के लिए किया जाता है।
लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि WhatsApp से घर बैठे पैसे भी कमाए जा सकते है। वैसे तो YouTube, Facebook की तरह WhatsApp से Direct Income नहीं होता है। परन्तु इसकी की मदद से आप कई तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp से आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि Affiliate Marketing, Products बेचकर, Courses बेचकर, वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर, Refer And Earn करके, इत्यादि।
यह भी पढ़ें: Facebook से पैसे कैसे कमाएं – 2025 के 7 बेहतरीन तरीके
About WhatsApp in Hindi
व्हाट्सप्प दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसका प्रयोग ऑनलाइन चैटिंग, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, डॉक्यूमेंट शेयर करने, लोकेशन शेयर करने, फोटो, वीडियो ऑडियो, आदि शेयर करने के लिए किया जाता है।
उपरोक्त फीचर्स के अलावा इसमें WhatsApp Group और WhatsApp Channel बनाने की भी सुविधा है। हाल ही में YouTube Channel से प्रेरित होकर व्हाट्सअप ने भी WhatsApp Channel जैसा फीचर लांच किया है। आप फ्री में WhatsApp Channel बना सकते हैं और इसमें कंटेंट शेयर कर सकते हैं। हो सकता है कि आगे चलकर बाकी प्लेटफॉर्म कि तरह WhatsApp Channel को Monetise करने की सुविधा आ जाय।
यदि आप WhatsApp का इतेमाल अपने स्मार्टफोन में करना चाहते हैं, तो आप WhatsApp Messenger App के जरिए कर सकते है। वहीं कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp Web के जरिए व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
App Name | WhatsApp Messenger |
App Size | 48 MB |
Downloads | 500Cr+ |
Rating | 4.1/5 |
App Link | Click Here |
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
1. Affiliate Marketing के जरिए WhatsApp से पैसे कमाएं
WhatsApp से कमाई करने का एक बेहतरीन तरीका Affiliate Marketing है। Affiliate Marketing में हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को अपने व्हाट्सप्प पर प्रमोट करते हैं और जब कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं, तो हमें कुछ कमीशन मिलता है।
अलग अलग Products पर अलग अलग कमीशन मिलता है। प्रत्येक Sell पर 01% से 10% तक का कमीशन मिलता है। कुछ प्रोडक्ट्स पर 10% से अधिक कमीशन भी मिल सकता है।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको कंपनी के Affiliate Partner Program को ज्वाइन करना होगा। जैसे Amazon, Flipkart, ClickBank, Meesho, आदि कंपनी इसकी सुविधा प्रदान करती है। इसके बाद उस प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट्स में से उन प्रोडक्ट्स का Affiliate Links बनायें, जिसको आप प्रमोट करना चाहते हैं।
WhatsApp के जरिए Affiliate Marketing करके पैसे कमाने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले किसी कंपनी के Affiliate Partner Program को ज्वाइन करें जैसे Amazon Partner Program, Flipkart Partner Program, ClickBank Partner Program, इत्यादि।
- इसके बाद उस प्लेटफार्म पर मौजूद Products में से उन Products का Affiliate Links बनायें, जिसको आप प्रमोट करना चाहते हैं।
- फिर उस Affiliate Links को अपने WhatsApp पर Chat, Group, Status, Channel आदि में शेयर करें।
- इसके बाद आपके Affiliate Links से जितने Products बिकेंगे, उतने आपको कमीशन मिलेगा।
- कमीशन वाला राशि आपके Affiliate Partner Program वाले अकाउंट में जाएगा। वहां से आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
यदि आप Affiliate Marketing में सफल होना चाहते हैं, तो अपने ऑडियंस के साथ सिर्फ उन्हीं Products को शेयर करें। जिसमें वे रूचि रखते हो और उसे खरीदना भी चाहता हो।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – इन सभी तरीकों से ₹50,000 प्रति महीना कमाएं
2. Website पर Traffic भेजकर व्हाट्सएप्प से पैसे कमाए
यदि आपके पास एक Blog/Website है, तो WhatsApp से अपने Blog/Website पर Direct Traffic भेजकर मोती कमाई कर सकते हैं। अगर आपके पास Blog/Website नहीं है, तो भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। आप Blogger/WordPress की मदद से कुछ ही घंटो में अपना Blog/Website बना सकते हैं।
Blogger/WordPress क्या होता है, Blog/Website क्या होता है, Blog/Website कैसे बनाये जानने के लिए आप YouTube की मदद लें सकते हैं। YouTube पर इससे सम्बंधित कई Videos मिल जाएंगे।
Blog/Website पर WhatsApp से Traffic भेजकर कमाई करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले Blogger/WordPress की मदद से एक Blog/Website बनायें।
- इसके बाद अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर 20-25 Fresh Articles लिखकर पब्लिश करें।
- फिर किसी Ad Network (Google AdSense, Media.net, Ezoic) से अपने Blog/Website को Monetise करवाएं।
- इसके बाद Blog/Website पर मौजूद Articles को अपने WhatsApp (Group/Channel) पर शेयर करें।
- फिर जितने लोग WhatsApp पर शेयर किये गए Articles के लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाकर Articles पढ़ेंगे, उतने ही कमाई होगी।
3. Apps/Websites को Refer करके WhatsApp से पैसे कमाएं
आजकल कई ऐप्स और वेबसाइट्स Refer And Earn मॉडल पर काम करती है, क्योंकि इससे कंपनी और यूजर दोनों को फायदा होता है।
Refer And Earn का मतलब यह होता है कि जब आप किसी ऐप या वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। फिर वो आपके रेफेरल लिंक या कोड से उस ऐप या वेबसाइट में अकाउंट बनाते हैं, तो हर एक रेफेरल के लिए आपको पैसे मिलते हैं।
4. WhatsApp Group/Channel बेचकर व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए
यदि आपके पास WhatsApp Groups है। जिसमे 100, 200, 500, 1000 Members है, तो आप उसे बेच भी सकते है। आजकल बड़े बड़े क्रिएटर्स नया WhatsApp Groups बनाने के बजाय बना बनाया WhatsApp Groups खरीदना चाहते हैं, क्योंकि नए WhatsApp Groups में Members जोड़ने में समय लगता है।
एक WhatsApp Group कितने में बिकेगा? वह इस आधार पर तय किया जाता है कि WhatsApp Group में कितने Members है और क्या सभी एक्टिव है? ग्रुप में जीतनी ज्यादा Active Members होगा उसका कीमत उतना ही अधिक होगा।
WhatsApp Group की तरह WhatsApp Channel को भी बेचकर पैसे कमाए जा सकते है। यह बिलकुल नया है जिसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है। इसलिए आप इसका लाभ जरूर उठाएं।
अब बात आती है कि WhatsApp Group/WhatsApp Channel को बेचे कैसे? WhatsApp Group/Channel को बेचने के लिए Customer खोजने के लिए Facebook Groups, Telegram Groups, WhatsApp Groups, आदि का सहारा ले सकते है।
5. Online Coaching के माध्यम से WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
आजकल के बच्चे किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाना नहीं चाहते हैं, क्योंकि इस डिजिटल दुनिया में उनको लगता है कि कोचिंग संस्थान में जाकर पढ़ाई करना समय की बर्बादी है। और कई बार कोचिंग संस्थान के फीस भी काफी अधिक होता है। अलग अलग विषय के लिए अलग अलग कोचिंग में जाना पड़ता है। इसलिए बच्चे Online Coaching करना चाहते हैं।
Online Coaching देने के कई माध्यम है, पर हम यहाँ पर WhatsApp के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग देने के बारे में बात की हैं।
यदि आप एक शिक्षक हैं या किसी चीज/विषय के बारे गहराई से जानते हैं, तो आप Online Coaching देकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp की मदद से Online Coaching देकर पैसे कमाने के निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले एक WhatsApp Channel बनाएं। जिस विषय में आपको अच्छा-खासा जानकारी हो।
- इसके बाद उस चैनल को सभी जगह (जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp Group, Telegram, आदि) प्रमोट करें। ताकि Followers बढ़ें।
- फिर उस चैनल पर फ्री में नियमित रूप से कंटेन्ट डालें।
- जब 1000 Followers पूरा हो जाएँ। तब अपना Paid Course लॉन्च करें।
यह भी पढ़ें: गूगल से पैसे कैसे कमाए – इन 15 तरीकों से ₹50,000 हर महीने कमाएं
FAQs – व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp Channel कैसे बनाएं?
WhatsApp Channel बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें। फिर Updates वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Channels के सामने प्लस वाले आइकान पर क्लिक करें। अब Create channel पर क्लिक करके चैनल का नाम डालें और Create channel पर क्लिक करें।
एक WhatsApp Group में कितने Members जोड़ सकते हैं?
आप एक WhatsApp Group में अधिकतम 1024 Members जोड़ सकते हैं।
क्या हम WhatsApp से सीधे कमाई कर सकते हैं?
नहीं, WhatsApp सीधे किसी को पैसे नहीं देता है। लेकिन आप WhatsApp की मदद से कमाई कर सकते हैं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष
WhatsApp एक फ्री प्लेटफॉर्म है। जिसका उपयोग आप चैटिंग करने, मैसेज भेजने के साथ साथ Extra Income बनाने के लिए भी कर सकते हैं।
आपके लिए WhatsApp से पैसे कमाना एक सुनहरा अवसर हैं, क्योंकि इसके बारे में अभी बहुत ही कम लोग जानते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हमने WhasApp से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके के बारे में जानकारी दी हैं। WhatsApp से आप कितना पैसा काम सकते हैं, यह आपकी योग्यता पर निर्भर करता है।