Airtel Ka Number Kaise Nikale 2024: कई बार अचानक कुछ लोग हम से हमारा मोबाइल नंबर मांग लेते हैं। लेकिन हम नहीं बता पाते हैं, क्योंकि अचानक पूछे जाने पर अक्सर हमलोग अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं या हमारे पास कई सिम कार्ड होने के कारण हम फ़ोन नंबर याद ही नहीं रख पाते हैं।
ऐसे में हमें उसी समय अपने फ़ोन से सिम कार्ड नंबर यानि मोबाइल नंबर पता करने की जरुरत होती है। यदि आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड हैं और आप अभी ही उस सिम का नंबर पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताएं गए एयरटेल का नंबर निकालने का 5 सबसे आसान तरीके अवश्य देखें।
एयरटेल का नंबर निकालने के 5 तरीके
- USSD Code से निकाले Airtel का नंबर
- दूसरे नंबर पर कॉल करके निकाले Airtel नंबर
- 198 या 121 पर कॉल करके निकाले Airtel नंबर
- SMS द्वारा निकाले Airtel का नंबर
- WhatsApp से निकाले Airtel का नंबर
Airtel Ka Number Kaise Nikale
अब हम Airtel का नंबर कैसे निकालें के बारे में विस्तार से जानते हैं। हमें अपने फ़ोन का नंबर तभी निकालने की जरुरत पड़ती है, जब कोई हम से हमारा नंबर पूछ लेते हैं या हमें रिचार्ज कराने की जरुरत होती है और हमें अपना नंबर याद नहीं होता हैं।
यहाँ पर हमने आपके लिए एयरटेल सिम कार्ड का नंबर पता करने के 5 सबसे आसान ट्रिक्स दिए हैं। तो चलिए अब हम एयरटेल का नंबर निकालने के सभी तरीके के बारे में एक एक करके जानते हैं।
#1 USSD Code से निकाले Airtel का नंबर
Airtel का नंबर निकालने का पहला और सबसे आसान तरीका है USSD Code (*282#) से नंबर निकलना। USSD कोड से अपने एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फ़ोन में *282# डायल करें।
स्टेप 2: इसके बाद कॉल लगाने वाले बटन पर क्लिक करें और थोड़ी देर इंतज़ार करें।
स्टेप 3: कुछ देर इंतजार करने के बाद आपके फ़ोन के स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें कुछ मैसेज के साथ आपका फ़ोन नंबर होगा।
स्टेप 4: फिर चाहे तो आप अपने स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या सिंपल फ़ोन हो तो फ़ोन नंबर नोट कर सकते हैं या जल्दी से दूसरे फ़ोन में डायल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vi SIM का नंबर कैसे निकालें? जानें 5 सबसे अलग तरीका
#2 दूसरे नंबर पर कॉल करके निकाले Airtel नंबर
एयरटेल का नंबर जानने का यह सबसे पुराना और आसान तरीका है। इसके लिए आपके पास दो फ़ोन होना जरुरी हैं। और आपके फ़ोन में रिचार्ज भी होना जरुरी है। इस तरीका से आपके फ़ोन में लगे एयरटेल सिम कार्ड का नंबर पता करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फ़ोन में दूसरे फ़ोन का फ़ोन नंबर डायल करें।
स्टेप 2: इसके बाद कॉल के बटन पर क्लिक करें और कॉल लगने के तुरंत बाद कॉल काट दें।
स्टेप 3: फिर आप अपना दूसरा फ़ोन लें और उसमें मिस्ड कॉल (Missed Call) चेक करें। मिस्ड कॉल में आपका फ़ोन नंबर मिल जाएगा। वहां से नंबर नोट कर ले या फ़ोन में ही सेव कर लें।
नोट: इस तरीका से सिर्फ एयरटेल ही नहीं आप किसी भी कंपनी के सिम कार्ड नंबर आसानी से जान सकते हैं।
#3 198 या 121 पर कॉल करके निकाले Airtel नंबर
198 या 121 पर भी कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करके आसानी से आप अपने एयरटेल का नंबर जान सकते हैं। परन्तु 198 या 121 पर कॉल करने के लिए आपके फ़ोन में थोड़ा बैलेंस होना जरुरी है।
इसके लिए सबसे पहले 198 या 121 पर कॉल करें। कॉल लगने के बाद सबसे पहले भाषा का चयन करना होगा। भाषा चयन करने के बाद आपको ग्राहक सेवा अधिकार से बात करने के लिए निर्देशित बटन को दबाना होगा। इसके बाद जब आपका कॉल ग्राहक सेवा अधिकारी से जुड़ जायेगा तब आप उनसे अपना फ़ोन नंबर मागेंगे, तो वह वेरिफिकेशन के लिए कुछ आपसे जानकारी मागेंगे। सही जानकारी मिलने के बाद आपको आपका फ़ोन नंबर बता दिया जायेगा। इस तरह कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके Airtel का नंबर पता कर सकते हैं।
#4 SMS द्वारा निकाले Airtel का नंबर
अगर आप किसी कारण से USSD कोड द्वारा नंबर नहीं पता कर पाते हैं, तो SMS के माध्यम से भी आप अपना Airtel नंबर पता कर सकते हैं। यह तरीका सिंपल फ़ोन इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहद ही अच्छा है। SMS द्वारा एयरटेल का नंबर जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Airtel नंबर से 123 पर कॉल करें।
स्टेप 2: इसके बाद “अपने मोबाइल बैलेंस और वैलिडिटी” के लिए 1 दबाने को बोलेगा। बोलने के तुरंत बाद आपको 1 दबाना है।
स्टेप 3: इसके बाद SMS द्वारा जानकारी पाने के लिए फिर से 1 दबाने के लिए बोलेगा। बोलने के तुरंत बाद फिर आपको 1 दबाना है।
स्टेप 4: 1 दबाने के तुरंत बाद आपके फ़ोन में एक SMS आ जाएगा जिसमें मोबाइल नंबर के साथ कुछ अन्य जानकारियां होगी। इस तरह आप SMS से अपना फ़ोन नंबर पता कर सकते हैं।
#5 WhatsApp से निकाले Airtel का नंबर
स्मार्टफोन यूजर के लिए यह सबसे बेस्ट तरीका है। यदि आप WhatsApp चलाते हैं तो आप WhatsApp की मदद से भी एयरटेल का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में WhatsApp खोलना है।
स्टेप 2: इसके बाद आपको WhatsApp में सबसे ऊपर राइट साइड (Right Side) में थ्री डॉट (Three Dot) का ऑप्शन मिलेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: थ्री डॉट (Three Dot) के ऑप्शन (Option) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और Options आ जाएगा, जिसमें से सेटिंग्स (Settings) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: सेटिंग्स (Settings) के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, लेफ्ट साइड (Left Side) में सबसे ऊपर प्रोफाइल पिक्चर (Profile Picture) पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: प्रोफाइल पिक्चर (Profile Picture) पर क्लिक करते ही निचे आपको फ़ोन नंबर दिख जाएगा। इस तरह आसानी से आप WhatsApp से Airtel का नंबर पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Best 10 Paise Kamane Wali Website 2024 – ₹1,000 रोज कमाए
Conclusion
एयरटेल सिम का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका USSD Code (*282#) से नंबर निकालना है। इस तरीका से नंबर पता करने में 1 मिनट से भी कम समय लगता है।
ग्राहक सेवा अधिकारी को भी कॉल करके एयरटेल नंबर पता किया जा सकता है। परंतु इस तरीका में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। इसके अलावा कई और तरीके हैं, जिसके बारे में ऊपर चर्चा की गई है।
तो दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि Airtel का नंबर पता करने का 5 Best Tricks आप सिख लिए होंगे। एयरटेल का नंबर कैसे निकालें, इन 5 ट्रिक्स में से आपको सबसे ज्यादा आसान कौन-सा लगा, कमेंट में जरूर बताएं।
यदि आपको यह आर्टिकल एयरटेल का नंबर कैसे निकालें (Airtel Ka No Kaise Nikale) पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजिए, धन्यवाद!