Facebook Se Paise Kaise Kamaye: फेसबुक दुनिया का एक लोकप्रिय और सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। वर्तमान में फेसबुक के 3.05 बिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता है। जो की अपने आप में बहुत बड़ी संख्या है।
इतनी बड़ी संख्या में से अधिकांश लोग फेसबुक का प्रयोग मनोरंजन और कुछ जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं। कंपनियां फेसबुक का प्रयोग अपनी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए करते हैं। वहीं चंद लोग फेसबुक का प्रयोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए करते हैं।
यदि आप भी फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन आपको यह नहीं पता हैं कि आखिर फेसबुक से पैसे कैसे कमाया जाता हैं, तो इस आर्टिकल में आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के 7 बेस्ट और आसान तरीके मिलेंगे।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, आजकल फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिनमें से 7 बेस्ट और सटीक तरीके यहां पर बताया गया है। आप इन तरीकों से महीना के हजारों व लाखों रुपये कमा सकते हैं। यहां पर बताए गए सभी तरीके वैध है।
वर्तमान समय में, यूट्यूब की तुलना में फेसबुक से ज्यादा कमाई हो रही है और फेसबुक पर ग्रो करना भी आसान है। फेसबुक से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा मौका है।
Content Monetization से पैसे कमाए
फेसबुक पर डाले गए हर एक चीज कंटेंट कहलाते है। जैसे की लॉन्ग वीडियो, शॉर्ट वीडियो, रील्स, फोटो, टेक्स्ट आदि। लॉन्ग वीडियो, शॉर्ट वीडियो, रील्स, फोटो, टेक्स्ट आदि सभी कंटेंट के अलग अलग फॉर्म है और सबका अपना अपना महत्त्व है।
Content Monetization का मतलब है कि फेसबुक आपके कंटेंट यानि वीडियो और रील्स में दूसरे लोगों का प्रचार (Ads) दिखाता है और उसके बदले में आपको पैसे देता है। वर्तमान में फेसबुक Long Videos और Reels को Monetize करने की सुविधा देता है। टेक्स्ट और फोटो को Monetize अभी नहीं किया जा सकता है। लेकिन आप अपने फेसबुक पेज को Grow करने और लोगों से जुड़ने के लिए इन कंटेंट फॉर्मेट का प्रयोग कर सकते है।
आपको बता दें कि फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप में से सिर्फ फेसबुक पेज पर डाले गए कंटेंट ही फेसबुक द्वारा Monetize किया जाता है। फेसबुक ग्रुप में डाले गए कंटेंट फेसबुक द्वारा Monetize नहीं होता है। फेसबुक ग्रुप से भी पैसा कमाया जाता है। जिसे हम आगे चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: रियल पैसे कमाने वाला ऐप से 35 हजार महीना कमाए
Facebook Page/Group को बेचकर पैसे कमाए
फेसबुक पेज या ग्रुप को बेचकर फेसबुक से पैसे कमाने का यह बिलकुल ही नया तरीका है। इन दिनों कुछ लोग एक साथ कई Facebook Page और Group बना लेते हैं और उस पर काम करते हैं। जब फेसबुक पेज पर 10 हजार, 1 लाख या 1 मिलियन Followers हो जाता है तो उस पेज को बेच देते है। फेसबुक पेज का कीमत उसके Followers के आधार पर तय किया जाता है। जितना अधिक Followers होगा उतना अधिक पेज का कीमत होगा।
इस तरीका से आप एक ही दिन में मोटा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर 1-3 महीना जमकर काम करना होगा। आपका पेज तभी जल्दी ग्रो होगा जब आप नियमित रूप से अपने पेज पर आकर्षक, वैल्युएबल और सुन्दर कंटेंट डालेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले कंटेंट रिसर्च करना होगा कि वर्तमान में अभी क्या ट्रेंड कर रहा है और नया कंटेंट क्या है?
Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए बेस्ट तरीका है। यह तरीका अब पुराना हो चूका है लेकिन फिर भी इसमें बहुत ज्यादा पैसा है। Affiliate Marketing में आप अपने फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप में किसी कंपनी के Products या Services को प्रमोट करते हैं और साथ में वहां पर उस Product/Service के लिंक लगा देते हैं। जब कोई उस लिंक से Products या Services खरीदता हैं तो आपको उसमें से कुछ कमीशन दिया जाता हैं।
आमतौर पर कमिशन का रेट लगभग 0.1% से लेकर 10% तक होता है। किसी किसी कंपनी के Digital Products और Digital Services पर 50% तक कमीशन मिलता है।
आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए Amazon, Flipkart, Hostinger, आदि का अफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। अलग अलग कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के अलग अलग शर्ते होते हैं। जिसे आप ज्वाइन करते समय जरूर पढ़ लिया करें।
Brand Promotion से पैसे कमाए
आजकल Brand Promotion करने का भी मोटा पैसा मिलता है। ब्रांड प्रमोशन का मतलब है किसी कंपनी या उसके सर्विस को अपने फेसबुक पेज या ग्रुप के जरिये प्रमोट करना। उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपके पास एक फेसबुक पेज है जिस पर सभी फ़ोन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां डाटते हैं और आपके पेज पर 1 लाख Followers हो चूका है।
अब आपके पास Vivo जो कि एक मोबाइल कंपनी है आता है या फेसबुक या ईमेल के जरिये आपसे कांटेक्ट करता है। आपसे कहता है कि आप अपने पेज पर हर जगह मेरे Phones को 1, 10, 20, 30 दिनों के लिए प्रमोट कीजिये और मैं आपके Followers और Reach के हिसाब से पैसे देंगे। इस तरह आप ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है।
Sponsored Post से पैसे कमाए
जब आपका Facebook Page या Facebook Group बड़ा हो जाता है तब आपके पास Sponsored Post का ऑफर आने लगता है। इसमें आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं होती है. सिर्फ आपको को अपने पेज या ग्रुप में Sponsored Post डालना होता है। इसके लिए कंटेंट वही देंगे जिनको Post Sponsore करवाना होगा।
आपसे एक सलाह हैं कि पैसो के चक्कर में ज्यादा Sponsored Post ना करें। इससे आपके खुद की ब्रांडिंग पर असर पड़ेगा और आपके पेज का ग्रोथ रुक जायेगा।
इस तरह Sponsored Post भी आपकी कमाई को बढ़ा सकता है।
Website Promote करके पैसे कमाए
अगर आपके पास एक वेबसाइट भी है तो सोने में सुहागा वाली बात हो जायेगी। क्योंकि यह आपके लिए Second Income Source हो सकता है। आप अपने Facebook Followers को अपने वेबसाइट पर भेजकर वेबसाइट से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। वेबसाइट से पैसे बनाने के कई तरीके है जिसमें से सबसे फेमस है Google AdSense से पैसे बनाना।
Google Adsense आपकी वेबसाइट पर Ads चलाता है और पर जब कोई व्यक्ति Ads पर क्लिक करता है, तो Google Adsense आपको पैसे देता है।
अगर आपके पास वेबसाइट नहीं हैं तो Blogger से या फिर WordPress से आसानी से नया वेबसाइट कुछ ही घंटो में बना सकते हैं। Blogger/WordPress से सम्बंधित कई Videos आपको YouTube पर मिल जाएगा। यदि आप Blogger/WordPress पर ब्लॉग पोस्ट चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Referral Link शेयर करके पैसे कमाए
आपको यह जानकर हैरानी होगी की कुछ लोग सिर्फ मोबाइल ऐप को Refer करके महीना के लाखों कमा लेते हैं। इस तरीका में बहुत ज्यादा पैसा है पर यह short term के लिए है। Meesho, Groww, Roz Dhan, ShopClues, Upstock, PhonePe इन Mobile Apps को अपने Facebook Page और Group में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
जब आप किसी ऐप के Referral Link अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं और आपके दोस्त आपके ही रेफेरल लिंक से सफलता पूर्वक उस ऐप पर अपना अकाउंट बनाते हैं। तब जाके आपको पैसा मिलता है। एक रेफरल लिंक से 100 से 1000 तक की कमाई हो सकती है। जितने ज्यादा लोग आपके रेफेरल लिंक से अकाउंट बनाएंगे उतने ही ज्यादा आप पैसे बना पाएंगे।
रेफेरल लिंक से बनाये गए पैसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं। या फिर आप चाहे तो उस पैसे से फ़ोन का रिचार्ज कर सकते हैं, ऑनलाइन कुछ चीजें खरीद सकते हैं। कुछ Apps यह शर्त रखता है कि अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए आपके ऐप के अकाउंट में कम से कम 10/100 रुपये होने चाहिए।
यह भी पढ़ें: Instagram Par Follower Kaise Badhaye
Conclusion
ऊपर बताये गए तरीकों के अलावा फेसबुक से पैसे कमाने के कई और तरीके हैं। जैसे कि फेसबुक पेज या ग्रुप की मदद से आप अपना Products बेच सकते हैं, Reselling का बिज़नेस करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और Facebook Services बेचकर भी फेसबुक से कमाई कर सकते हैं। अगर आप इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो कमेंट करके जरूर बताएं।
आपने काफी अच्छी जानकारी उपलब्ध कराई है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे।
35000 jarurat pad gai
Sar ek acche ki laaj mein dene Hain