Google Se Paise Kaise Kamaye 2024: घर बैठे गूगल से ₹50,000 महीना कमाने के बेस्ट तरीके

Google Se Paise Kaise Kamaye : गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन (Search Engine) है। जब भी हमें किसी चीज के बारे में जानने की आवश्यकता पड़ती है। तब हम सबसे पहले Google या फिर YouTube पर जाकर सर्च करते हैं और प्रायः हमारे सभी सवालों का जवाब मिल ही जाता है। ऐसा माना जाता है कि गूगल हमारे बारे में हम से ज्यादा जानता है।

गूगल एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। जो अब तक कई उपयोगी प्रोडक्टस लॉन्च कर चुकी है। जैसे कि Google Search, Google Chrome, YouTube, Google AdSense, Google Analytics, Gmail, Google Maps, Google News, Google Cloud, Google AdMob, Google Ads, Google Trends, Google Cloud, इत्यादि। इन प्रोडक्टस में से लगभग सभी प्रोडक्टस एक लिमिट तक फ्री है। जिसे आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मुफ़्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल के कुछ ऐसे प्रोडक्टस भी है। जिसकी मदद से आप घर बैठे महिना के 30 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

गूगल से पैसे कैसे कमाए | Google Se Paise Kaise Kamaye

अब हम गूगल से पैसे कैसे कमाए, विस्तार से जानते हैं। अलग अलग तरीकों से गूगल से Online और Offline पैसे कमाया जा सकता है। गूगल से Online पैसे कामाने के लिए आपको एक स्मार्टफोन, कंप्युटर, तेज इंटरनेट कनेक्शन और डिजिटल स्किल्स की आवश्यकता पड़ सकता है।

Google में Job करके गूगल से पैसे कमाए

गूगल से पैसे कमाने के लिए आप इस कंपनी में जॉब कर सकते हैं। गूगल में जॉब पाने के लिए आपके पास Computer Science/Information Technology/B.Tech/MCA/MBA/Design का डिग्री होनी चाहिए और डिग्री के साथ-साथ आपके पास स्किल्स भी होनी चाहिए। गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण तैयारियां कर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Paisa Kamane Ka Tarika 2024: जानें पैसा कमाने का 100% सही तरीका

Google AdSense के माध्यम से पैसे कमाए

Google AdSense गूगल का एक अनोखा प्रोडक्ट है, जो Publishers और Advertisers को एक मंच उपलब्ध करवाता है। Publishers वे लोग होते हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल पर Videos अपलोड करते हैं या अपने ब्लॉग पर Articles प्रकाशित करते हैं। Advertisers वे लोग होते हैं, जो Google AdSense के माध्यम से आपके YouTube Videos के बीच में विज्ञापन दिखाते हैं या आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाते हैं।

Google AdSense का मुख्य काम आपके यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर प्रचार दिखाना होता है। प्रचार दिखाने के बदले गूगल आपको पैसे देता है।

गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉग होना अति आवश्यक है। यूट्यूब चैनल तो आप फ्री में बना सकते हैं। लेकिन ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप फ्री Blogger पर ब्लॉग बनाते हैं, तो वहीं एक Domain खरीदने पर 100 से 800 रुपये लग सकता है। ब्लॉगर पर ब्लॉग/वेबसाइट बनाते हैं, तो आपको अलग से Hosting खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि ब्लॉगर ही आपकी ब्लॉग को होस्ट करता है।

अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको एक Domain और Hosting खरीदने की आवश्यता होगी। Domain और Hosting दोनों खरीदने में 3000 रुपये तक का खर्च आ सकता है।

Google AdMob से पैसे कैसे कमाए

Mobile Apps को Monetize करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म Google AdMob है। यह आपको अपने ऐप में विज्ञापन दिखाने और उसके बदले में पैसे कमाने की सुविधा देता है। Google AdMob से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है।

यदि आपके पास एक Android App या iOS App है और अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं, तो आप Google AdMob का इस्तेमाल अवश्य करें।

Google AdMob का विज्ञापन अपने ऐप में दिखाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले Google AdMob की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद अपने ऐप को Google AdMob से Connect करना होगा। जो कि बिल्कुल सरल है। फिर Google AdMob में अपने ऐप का Approval लेना होगा ताकि आप अपने ऐप में विज्ञापन दिखा सके। Google AdMob का Approval मिलने के बाद आपके App में विज्ञापन दिखना शुरू हो जाएगा। आपके ऐप में विज्ञापन दिखाने के बदले Google AdMob आपको पैसे देता है। इस तरह आप Google AdMob से पैसे कमा सकते हैं।

Google Analytics – गूगल से पैसे कैसे कमाए

Google Analytics गूगल का एक महत्वपूर्ण टूल है, जो किसी वेबसाइट के ट्रैफिक को ट्रैक करके उसके बारे में पूरी जानकारी बताता है। जिससे वेबसाइट को बेहतर बनाने में मदद मिलती है और हमारी वेबसाइट में क्या-क्या कमी है का पता चलता है। Google Analytics का प्रयोग यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि वेबसाइट पर रोज कितने यूजर्स आ रहा है और वह यूजर्स कहाँ से आ रहा है, यूजर्स का उम्र, लिंग क्या है, कौन-सा पोस्ट या पेज सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, आदि।

वैसे तो Google Analytics आपको किसी काम के डायरेक्ट पैसे नहीं देता है। लेकिन आप Google Analytics का प्रयोग करना और डाटा को विश्लेषण करना सीखकर इससे पैसे कमा सकते हैं। Google Analytics सीखना एक Skill है, जो Digital Marketing के अंतर्गत आता है। आजकल डिजिटल मार्केटिंग का काफी स्कोप है। क्योंकि हर कुछ डिजिटल होते जा रहा है।

Google Pay App से पैसे कैसे कमाए

क्या आप ऑनलाइन भुगतान करते हैं। अगर हाँ, तो आप किस ऐप का प्रयोग ऑनलाइन भुगतान करने के लिए करते हैं। भारत में BHIM, Paytm, PhonePe, Amazon Pay, YONO SBI, Uber, PayPal और Google Pay ऐप ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सबसे प्रसिद्ध है। इन सभी Online Payment Apps में से Google Pay App ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

आम लोग Google Pay ऐप का प्रयोग UPI Payments, Recharges, Bills Payment, Money Transfer, Bank Balance Check, आदि के लिए करते हैं। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि कुछ लोग Google Pay ऐप का प्रयोग पैसे कमाने के लिए करते हैं। आप भी नीचे बताए गए तरीकों से गूगल पे ऐप से पैसा कमा सकते हैं।

Google Pay से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। गूगल पे से पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में रेफरल आय, ब्रांड रिवार्ड्स और कैशबैक है। आप अपने दोस्तों को इस ऐप को रेफर करके एक सफल रेफर पर 100 रुपये तक कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Sewayojan Portal Registration | Apply Online @sewayojan.up.nic.in

Google Opinion Rewards ऐप से पैसे कमाए

Google Opinion Rewards ऐप में छोटे-छोटे सर्वे पूरा करके Google Play Credit अर्जित किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए गूगल खुद को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नए नए सर्वे लाते रहता है। आप इस सर्वे में भाग लेकर धन अर्जित कर सकते हैं। Surveys ज्यादा कठिन नहीं होता है। वह आपकी राय और सामान्य जानकारी पर आधारित होता है।

यह ऐप उनके लिए उपयोगी है, जो प्ले स्टोर से ऐप या गेम खरीदते हैं। क्योंकि इस ऐप के द्वारा अर्जित धनराशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। यह विशेषकर गेमर्स के लिए है, क्योंकि उसको अक्सर रीडीम कोड खरीदने की जरूरत पड़ता है।

Google Maps की मदद से पैसे कैसे कमाए

अभी तक आपने गूगल मैप (Google Map) का प्रयोग यात्रा करते समय किया होगा। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि आप Google Maps से पैसे भी कमा सकते हैं। गूगल मैप स्थानीय लोगों को भी घर से ही पैसे कमाने का सुनहरा अवसर देता है। आप अपने इलाके के लोकप्रिय स्थानों जैसे कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, विद्यालय, होटल, दुकान, मॉल, सरकारी कार्यालय, आदि को Google Maps में जोड़कर गूगल से पैसे कमा सकते हैं।

Google Maps में आम लोगों के लिए भी कई कार्य होते हैं। जैसे- मैप में जानकारी जोड़ना, जानकारी में सुधार करना, फोटो अपलोड करना, पता अपलोड करना, आदि। लेकिन ये सब करने के लिए पहले आपको गूगल मैप स्थानीय गाइड कार्यक्रम का सदस्य बनना होगा। जो कि बिल्कुल आसान प्रक्रिया है। आप गूगल मैप के ऐप में जाकर ये प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।

जब आप गूगल मैप स्थानीय गाइड कार्यक्रम का सदस्य बनकर कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं। तब गूगल की तरफ से आपको पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। और यह शीलशील आगे भी चलता रहता है। इस तरह आप गूगल मैप से बिना किसी निवेश के पैसे कमा सकते हैं।

गूगल से पैसे कमाने के अन्य तरीके निम्नलिखित है-

  • YouTube Channel बनाकर गूगल से पैसे कमाएं
  • Blogger पर Blog/Website बनाकर गूगल से पैसे कमाएं
  • Google Ads (Google AdWords) से Ad चलाकर पैसे कमाएं
  • Google Play Store के माध्यम से पैसे कमाएं
  • Google Classroom से Online पैसे कमाएं
  • Google Playbook के माध्यम से पैसे कमाएं
  • Google Services बेचकर गूगल से पैसे कमाएं
  • Google Taskmate के जरिए पैसे कैसे कमाए

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने गूगल से पैसे कैसे कमाए के 15 तरीकों के बारे में बात की हैं। जिनमें से 7 तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है और बाकी 8 तरीकों को एक लिस्ट के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

अगर आप गूगल से पैसे कमाने का किसी एक तरीका को पकड़कर उस पर काम करते हैं, तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। हो सकता है, आपको पैसे कमाने में ज्यादा समय लगे। परंतु कड़ी मेहनत करते रहना है और हौसला कभी नहीं हारना है।

हमारे द्वारा बताये गए कौन-सा तरीका आपको पसंद आया है, कमेंट में जरूर बताएं। यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। धन्यवाद!

यह भी पढ़ें: फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024 [₹30K-₹50K/Month]

2 thoughts on “Google Se Paise Kaise Kamaye 2024: घर बैठे गूगल से ₹50,000 महीना कमाने के बेस्ट तरीके”

Leave a Comment