Vi SIM का नंबर कैसे निकालें (जानें सभी तरीके) - Top Tech Hindi

Vi SIM का नंबर कैसे निकालें (जानें सभी तरीके)

Vi SIM Ka Number Kaise Nikale: Vi एक भारतीय टेलीकॉम कंपनी है, जो अच्छे नेटवर्क के लिए उचित मूल्य और सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ सिम कार्ड उपलब्ध करवाती है।

आजकल, हमें अपनी अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए एक से अधिक सिम कार्ड रखना पड़ता हैं। जब हमारे पास 3-4 सिम कार्ड हो जाता हैं, तो हम सभी सिम का नंबर याद नहीं रख पाते हैं या अचानक कई भर भूल जाते हैं।

यदि आपके साथ भी ऐसा होता हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि यहां पर हमने आपके लिए Vi SIM का नंबर निकालने का 5 सबसे अलग तरीका लेकर आए हैं। जो 100% काम करता है।

यह भी पढ़ें: Airtel SIM का नंबर कैसे निकालें (जानें सभी तरीके)

वोडाफोन-आइडिया (VI) के बारे में जानकारी

Vi एक भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 7 सितम्बर 2020 को वोडाफोन (Vodafone) और आईडिया (Idea) ने मिलकर एक नया ब्रांड बनाया था, जो Vi के नाम जाना जाता है।

VI में V वोडाफोन (Vodafone) को दर्शाता है और I आईडिया (Idea) को दर्शाता है। Vi अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए अभी मार्केट में मशहूर हो रहे हैं।

यदि आपसे कोई VI का पूरा नाम पूछ लें, तो सोचने की जरुरत नहीं है। क्योंकि VI का पूरा नाम Vodafone Idea है बता देना है।

वोडाफोन-आइडिया नंबर चेक

आर्टिकल का नामVI SIM का नंबर कैसे निकालें
USSD कोड*199#, *121#
टोल फ्री नंबर198, 199
ऐप का लिंकVi: Recharge, Music & Games
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.myvi.in/

Vi SIM का नंबर कैसे निकालें – 5 बेहतरीन तरीके

1. USSD Code से निकालें Vi SIM का नंबर

USSD Code की मदद से आप आसानी से Vi सिम का नंबर निकाल सकते हैं। Vi का USSD Code *199# और *121# है। कोड से मोबाइल नंबर पता करने के लिए सिम कार्ड मोबाइल में लगा होना चाहिए और सिम कार्ड सक्रीय भी होनी चाहिए।

USSD कोड से Vi का नंबर निकालने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन के Dial pad में *199# या *121# डायल करें।

स्टेप 2: इसके बाद कॉल करने वाले बटन पर क्लिक करके थोड़ी देर इंतजार करें।

स्टेप 3: अब आपके फ़ोन के स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा। जिसमे फ़ोन नंबर के साथ कुछ मैसेज होगा।

स्टेप 4: अगर आपके पास स्मार्टफोन हैं, तो स्क्रीनशॉट ले लें या फिर पेपर पर नोट कर लें।

2. Customer Care को कॉल करके जानें Vi नंबर

ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करके भी Vi Sim का नंबर पता किया जा सकता है। वीआई ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए 198 या 199 पर कॉल कर सकते हैं।

Vi Customer Care को कॉल लगाने के लिए निम्न बिंदुओं को अवश्य जान लें।

सबसे पहले अपने फ़ोन से 198 या 199 पर कॉल करें। कॉल लगने के बाद आपसे भाषा चयन करने के लिए बोला जाएगा। भाषा चयन करने के बाद ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए निर्देशित बटन दबाना होगा। फिर जाकर ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे कॉल पर जुड़ जाएंग। अब सत्यापन के लिए ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे आपका नाम और कुछ अन्य जानकारी पूछेंगे। सही जानकारी मिलने के बाद आपको आपका फ़ोन नंबर बता दिया जाएगा।

यह भी देखें: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – इन सभी तरीकों से ₹50,000 प्रति महीना कमाएं

3. Missed Call से जानें Vi SIM का नंबर

Vi सिम का नंबर निकालने का यह सबसे पुराना और आसान तरीका है। दूसरे नंबर पर मिस कॉल (Miss Call) दे कर भी आप अपने Vi का नंबर जान सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास दो फ़ोन होना जरूरी है और आपके दोनों फ़ोन में रिचार्ज भी होनी चाहिए। साथ में दूसरे नंबर पर मिस्ड कॉल करने के लिए उस सिम का नंबर पता होना चाहिए।

Missed Call से Vi का Number पता करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में दूसरे फ़ोन का फ़ोन नंबर डायल करें।
  • इसके बाद कॉल करके, कॉल लगने तक इंतजार करें।
  • फिर कॉल लगने के बाद कॉल कट कर दें।
  • अब अपने दूसरे फ़ोन में मिस्ड कॉल चेक करें।
  • मिस्ड कॉल में आपका नंबर मिल जाएगा।

4. WhatsApp से पता करें Vi SIM का Number

स्मार्टफोन यूजर के लिए व्हाट्सप्प से मोबाइल नंबर पता करना सबसे बेस्ट तरीका है। अगर आप अपने नंबर से WhatsApp चलाते हैं, तो आप WhatsApp से ही अपना Phone Number चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की निचे दिए गए हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।

स्टेप 2: इसके बाद WhatsApp के होम स्क्रीन पर Right side में सबसे ऊपर Three dot का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने कई Options आ जाएगा। जिसमें से Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: फिर आपको Left side में सबसे ऊपर Profile picture दिखेगा। उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद निचे आपका फ़ोन नंबर दिख जाएगा। जिसे आप नोट कर सकते हैं।

5. SMS द्वारा पता करें Vi SIM का नंबर 

SMS के द्वारा भी Vi सिम का नंबर पता किया जा सकता है। परन्तु इसके लिए आपके फ़ोन में मैसेज भेजने का रिचार्ज होना चाहिए। इसके लिए किसी और नंबर पर अपने फ़ोन से SMS भेजना पड़ता है। जब आप अपने एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन पर SMS भेजते हैं, तो SMS के साथ आपका फ़ोन नंबर भी चला जाता है। फिर आप उस SMS से फोन नंबर पता कर सकते हैं।

FAQs – Vi Ka Number Kaise Nikale

Vi क्या है?

Vi एक भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर है, जो 2G, 3G, 4G, 4G+, 5G नेटवर्क प्रदान करती है।

Vi का नंबर कैसे निकालें?

Vi का नंबर पता करने के लिए आप *199# या 198 पर कॉल कर सकते हैं।

Vi का मुख्यालय कहाँ है?

Vi का मुख्यालय मुंबई और गांधीनगर में है।

VI का पूरा नाम क्या है?

VI का पूरा नाम Vodafone Idea है।

Vi Customer Care Number क्या है?

Vi Customer Care Number 198 और 199 है।

यह भी पढ़ें: विटामिन डी बढ़ाने के 5 जबरदस्त तरीके | विटामिन डी कैसे बढ़ाएं

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Vi SIM का नंबर निकालने का 5 सबसे अलग तरीका बताने का एक छोटा सा प्रयास किया हैं। जैसे कि आप USSD Code *199# से Vi का नंबर मालूम कर सकते हैं।

198 पर ग्राहक सेवा अधिकारी से Vi SIM का नंबर पता कर सकते हैं। यदि आप WhatsApp चलाते हैं, तो आप WhatsApp की मदद से भी अपना मोबाइल पता कर सकते हैं।

Leave a Comment