बेस्ट 15 रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2024 (₹35,000 महीना)

रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2024: दोस्तों, क्या आप Mobile Apps की मदद से घर बैठे छोटी-छोटी टास्क पूरा करके जैसे कि गेम खेलकर, सर्वे पूरा करके, वीडियो देखकर, न्यूज पढ़कर, ऐप को रेफर करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, यदि हाँ, तो इस आर्टिकल में आपको Best Real Paise Kamane Wala Apps मिलेंगे।

आजकल, इंटरनेट पर हजारों पैसे कमाने वाले ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ 2-5% ही रियल पैसे कमाने वाला ऐप है। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने से पहले एक बार जाँच अवश्य कर लेनी चाहिए। यहाँ पर दिए गए सभी पैसा कमाने वाला ऐप सुरक्षित और भरोसेमंद है।

अब Real Money Earning Apps से ऑनलाइन पैसे कमाना काफी आसान हो गया है। आप इन ऐप्स की मदद से प्रतिदिन ₹500-₹1500 आसानी से कमा सकते हैं। इससे आप अपना Pocket Money और Part-time Income निकाल सकते हैं।

15 रियल पैसे कमाने वाला ऐप | Real Paise Kamane Wale App

ऐप का नामऐप का प्रकारऐप से कमाई
Roz DhanReal Money Earning Appरोज ₹700 कमाएं
GlowRoadResell & Earn Online Appरोज ₹2,600 कमाएं
Pocket MoneyEarn Wallet Cash Appरोज ₹900 कमाएं
RupiyoOnline Cash Earning Appरोज ₹750 कमाएं
GroMoFinancial Products Selling App1 लाख महीना कमाएं
Shop101Dropshipping Business App₹40,000 महीना कमाएं
EyeEmPhotos Selling App₹55,000 महीना कमाएं
CreditcodeNew Real Earning Appरोज ₹1,500 कमाएं
ZET PartnerBest Refer and Earn App1 लाख महीना कमाएं
CashKaroIndia’s #1 Cashback App₹25,000 महीना कमाएं
EarnQuickरियल पैसे कमाने वाला ऐपरोज ₹3,000 कमाएं
Bonus BuddyReal Paise Kamane Wala App₹15,000 महीना कमाएं
PollPeNew Paisa Kamane Wala Appरोज ₹500 कमाएं
Sikka ProMoney Earning App Onlineरोज ₹350 कमाएं
MeeshoOnline Shopping & Reselling App₹75,000 महिना कमाएं
रियल पैसे कमाने वाला ऐप

बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप | Best Paisa Kamane Wala App

तो दोस्तों, चलिए अब हम बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप (Best Paisa Kamane Wala App) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

RozDhan App

Roz Dhan App एक 100% रियल पैसे कमाने वाला ऐप है। इस ऐप में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे कि गेम खेलकर, न्यूज़ पढ़कर, वीडियो देखकर, छोटी छोटी टास्कस पूरी करके, ऐप को दोस्तों को रेफेर करके आदि। इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपना पॉकेट खर्च निकाल सकते हैं।

जब आप पहली बार Roz Dhan App में Login करते हैं, तो आपको बोनस के तौर पर 55 रुपये मिलता है। First Invite पर 12 रुपये मिलता है। New User Reward के रूप में 5,000 RozDhan Coins मिलता है। ऐप में अपना प्रोफाइल पूरा करने पर 200 Coins और FAQ को पढ़ने पर 100 Coins मिलता है। 250 Coins 1 रूपया के बराबर होता है।

रोजधन भारत का एक सुरक्षित और भरोसेमंद मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप है। जो आपको हजारों कमाने का अवसर देता है।

EarnKaro App

EarnKaro App एक Online Real Paise Kamane Wala App है। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। इस ऐप से की गई कमाई को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में कभी भी भेज सकते हैं।

इस ऐप का Top Rated Partners में शामिल हैं- Flipkart, Myntra, Ajio, MamaEarth, Norton, Apple, Udemy, Amazon आदि।

EarnKaro App की सहायता से आप Sunglasses, Watches, Jewellery, Handbags, Headphones, Tshirts, Shirts, Hair care, Shoes, Kurtas, Tops, Grocery, Fragrance, आदि Products का Affiliate Marketing कर सकते हैं। इन Products पर आपको 1% से लेकर 60% तक का कमीशन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? जानें घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

PhonPe App

PhonePe एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली मोबाइल ऐप है। अभी तक आपने फोनपे का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर के लिए किया होगा। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि PhonePe से पैसे भी कमाए जा सकते है। यह एक बेहतरीन रेफर करके रियल पैसे कमाने वाला ऐप है।

PhonePe एक रेफेर पर 100 रुपये देता है। उदहारण के लिए अगर आप रोज सिर्फ 10 लोगों को इस ऐप के बारे में बताते हैं और अपने रेफेरल लिंक से इस ऐप को यूज़ करने के लिए कहते हैं। अगर वे 10 लोग आपके रेफरल लिंक से फ़ोन पे पर सिर्फ अकाउंट बना लेते हैं तो आपको 1,000 रुपये मिल जाएंगे।

इस तरह PhonePe App से महीना के ₹30,000 तक की कमाई आसानी से की जा सकती है।

Groww App

Groww App भारत का एक लोकप्रिय मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप है। इस ऐप का प्रयोग शेयर बाजार और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए किया जाता है। इस ऐप की मदद से आप फ्री में Demat Account बना सकते हैं और Stocks में Invest कर सकते हैं।

नए ट्रेडर्स के लिए यह एक बेस्ट ट्रेडिंग ऐप है। अगर आप ट्रेडिंग करके मोटा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप इसे चुन सकते हैं। Stocks के अलावा Mutual Funds, Gold, IPO में भी निवेश कर सकते हैं।

Moj App

Moj App एक भारतीय शॉर्ट वीडियो और Real Money Kamane Wala App है। ज्यादातर लोग इस ऐप का प्रयोग मनोरंजन के लिए करते हैं। वहीं चंद लोग इस ऐप पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाते हैं।

Moj App पर Videos बनाने वाले लोग Moj Creators कहलाते हैं। आप भी Moj Creator बनकर इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं। Moj App से पैसा कमाने के लिए इस ऐप पर अकाउंट बनाकर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करना पड़ता है। इस ऐप में आप पोर्ट्रेट 15 से 60 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं।

Moj App से पैसा कमाने के कई तरीके हैं जैसे कि Video Monetisation, Sponsership, Brand Collaboration, Affiliate Marketing, Virtual Gifts आदि। जब आप Moj App पर Live आते हैं, तो Live के दौरान कुछ लोग आपको वर्चुअल गिफ्ट (Virtual Gift) देते हैं। जो कि Moj Mints में बदल जाते हैं। इन Moj Mints को आप कैश के रूप में अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं। 

WinZO App

WinZO App एक प्रसिद्ध और सुरक्षित ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप है। इस ऐप में Fantasy Cricket, Ludo, Carrom, Basketball, Bubble Shooter, Snakes & Ladders, Fruit Samurai, Pool 3D, Winzo Fantasy, Archery जैसे कई मजेदार Games है, जिसे समर्पण के साथ खेलकर आप आसानी से रियल पैसे कमा सकते हैं।

परन्तु इस ऐप में मौजूद गेम्स को खेलने के लिए पैसे लगाने पड़ते है। इसलिए कोई भी गेम खेलने से पहले उसके नियम-कानून और शर्ते पता कर लें। उस गेम के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। क्योंकि गेम हारने पर आपके पैसे भी चले जाएंगे। अतः कोई भी गेम अनुशसन और जिम्मेदारी से खेलें।

अगर आपके पास गेम खेलने का अनुभव नहीं हैं और गेम में पैसे लगाकर गेम नहीं खेलना चाहते हैं, तो भी आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि यह ऐप रेफेर एंड अर्न (Refer & Earn) मॉडल पर भी काम करती है। यानी इस ऐप को अपने दोस्तों को रेफेर करके भी रियल पैसे कमा सकते है। विंजो ऐप एक रेफेर पर 100 रुपये देता है। अगर आप रोज 10 लोगों को अपने रेफेरल लिंक से इस ऐप पर अकाउंट बनवा देते हैं, तो आप 1000 रुपये रोज कमा सकते हैं।

नोट- WinZO App Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर SMS के द्वारा ऐप का लिंक अपने मोबाइल पर मंगवा सकते है।

Zupee App

Zupee App एक फ्री में ऑनलाइन लूडो खेलकर रियल पैसे कमाने वाला ऐप है। जिसका प्रचार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा करते हैं। ऐप में मौजूद दुनिया के सबसे आसान गेम Ludo खेलकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप में कई प्रकार के लूडो गेम हैं जैसे कि Ludo Supreme, Ludo Supreme League, Ludo Turbo, Ludo Ninja आदि। Ludo के अलावा इस ऐप में आपको Snakes And Ladders Plus, Trump Cards Manis, Zupee Cricketbaaz गेम भी मिल जाएगा।

Zupee App एक बेहतरीन गेमिंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप में लूडो गेम खेलकर मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते हैं। इस ऐप में गेम खेलकर कमाई की गई राशि को आप अपने PhonePe, Google Pay, Paytm, Bank Account में भेज सकते हैं।

रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों, यदि आप ऊपर बताए गए रियल पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store ओपन करें।

स्टेप 2: इसके बाद सर्च बॉक्स ऐप का नाम अंग्रेजी में लिखकर सर्च करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने ऐप का नाम आजाएगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद ऐप के नाम के नीचे Install का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद थोड़ी देर में ऐप आपके फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपसे 100% सुरक्षित और भरोसेमंद रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Best Real Paise Kamane Wala App) के बारे में बात की हैं। आप उपरोक्त Apps की मदद से महीना के 15,000 से 35,000 रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

हालांकि पैसा कमान कोई खेल नहीं है। यदि आप सच में इन Real Paise Kamane Wale Apps से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको नियमित रूप से मेहनत करना पड़ेगा। हम आशा करते हैं कि आप इन ऐप से पैसे कमाने में सफल होंगे।

15 thoughts on “बेस्ट 15 रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2024 (₹35,000 महीना)”

  1. कुछ और भी पैसा कमाने वाले ऍप जिसे डाउनलोड करके आप लाखों कमा सकते हैं।

    Reply

Leave a Comment