मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024: मध्यप्रदेश के सभी युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग के साथ 10 हजार रुपये मिलेंगे, जानें कैसे करना है आवेदन

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2024: देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा साल २०२३ में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत राज्य के शिक्षित युवाओं को फ्री में १ महीना का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे आद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त कर सके।

साथ में, ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सभी लाभार्थी युवाओं को 8000 से 10000 रुपये (स्टाइपेंड) दिए जाते हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष राज्य के 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा तथा जरुरत पड़ने पर यह संख्या बढ़ाया भी जा सकता है।

इस आर्टिकल में आपको Madhya Pradesh Sikho Kamao Yojana से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी। जैसे- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है, सीखो कमाओ योजना के लाभ और फायदें क्या है, Sikho Kamao Yojana की पात्रता, इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration, इत्यादि।

Table of Contents

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2024 Scheme Overview

योजना का नामMukhyamantri Seekho Kamao Yojana
राज्य का नाममध्य प्रदेश
कब शुरू हुआसाल 2023 में
योजना के उद्देश्ययुवाओं को रोजगार लायक बनाना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के शिक्षित युवा
ऑफिसियल वेबसाइटmmsky.mp.gov.in

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है? (What is Chief Minister Learn Earn Scheme?)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जाने वाला एक राज्य स्तरीय योजना है। इसलिए इस योजना का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश के युवाओं को ही मिलेगा। यह योजना मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार पाने लायक बनाने के लिए साल 2023 में शुरू किया गया है। अभी भी यह योजना चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। आप इस योजना का लाभ लेने के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख मध्यप्रदेश के युवाओं को 1-12 महीने का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के लिए चयनित उम्मीदवारों को उसके डिग्री और रूचि के आधार पर निर्धारित क्षेत्र और कोर्स में प्रशिक्षण दिया जागेगा। प्रशिक्षण का अवधि अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग हो सकता है।

प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। ट्रेनिंग के साथ साथ 12th पास युवाओं को प्रतिमाह 8500 रुपये मिलेगा, आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण युवाओं को प्रतिमाह 9000 रुपये मिलेगा, स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता धारी युवाओं को प्रतिमाह 10000 रुपये मिलेगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के उद्देश्य (Objectives of Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana): मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य औपचारिक शिक्षा प्राप्त किए युवाओं को कुशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नौकरी पाने योग्य बनाना है। प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद युवाओं को राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में नौकरियां मिल सकती है।

Chief Minister Ladli Behna Yojana 2024: अब मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने ₹1250 मिलेंगे

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ और फायदें (Benefits and Advantages of MP Seekho Kamao Yojana)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के कई लाभ और फायदें हैं। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के युवाओं को निम्नलिखित लाभ और फायदें होंगे।

  • सीखो कमाओ योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के शिक्षित युवाओं को मिलेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 8000 से 10000 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी.
  • प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं को आसानी से नौकरी मिल जायेगी.
  • इस योजना से राज्य और देश में शिक्षित बेरोजगारी कम होगी.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana)

अगर आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले आपको योजना की अनिवार्य पात्रता पूरा करना होगा। इस योजना के लिए निम्न पात्रता अनिवार्य है-

  • यह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसलिए इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी हैं।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उनही लोगों को मिलेगा जिनकी उम्र 18 से 29 के बीच होगा।
  • अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो आवेदक 12वीं पास होना चाहिए या आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए या इससे उच्च शिक्षा होना चाहिए।
  • अगर आप पहले से ही किसी सरकारी पद पर कार्यरत है, तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए।

सीखो कमाओ योजना के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents Required for Seekho Kamao Yojana)

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के लिए आवेदन करने जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास निम्नलिखित सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं या नहीं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाती प्रमाण-पत्र
  • 12th Marksheet
  • ITI Marksheet
  • Diploma Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • उच्च शिक्षा का मार्कशीट
  • बैंक खता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration)

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। MMSKY Registration करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाएं।
  2. अब वेबसाइट के होमपेज पर अभ्यर्थी पंजीयन (Candidate Registration) के ऑप्शन क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक दिशा निर्देश आएगी, उसे ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस फॉर्म में पूरी जानकारी सही- सही भरना है।
  5. फिर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा और OTP Verify करना होगा।
  6. अंत में पूरा फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  7. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS जाएगा। जिसमें User ID और Password होगा।
  8. इसी User ID और Password से आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

PM Suryoday Yojana 2024-25: देश के 1 करोड़ घरों पर लगेगा सोलर पैनल, सरकार देगी सब्सिडी | यहां से करें आवेदन

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Login कैसे करें?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल में लॉगिन करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लॉगिन (Login) का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद User ID और Password भरना है।
  • फिर कॅप्टचा (Captcha) भरने के बाद लॉगिन (Login) बटन पर क्लिक करें।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Training Courses)

इस योजना के तहत 100 से अधिक कोर्सेज में प्रशिक्षण दिया जाता है। यहाँ पर हमने सिर्फ 20 कोर्स को लिस्ट किये हैं।

  • Accounts Executive
  • Advance Mechanic (Instruments)
  • Advance Welder
  • Aeronautical Engineering
  • Agricultural Engineering
  • Agriculture Extension Service Provider
  • Aircraft Airframe & Powerplant Technician
  • Beautician
  • Biotechnology
  • Carpenter
  • Chemical Engineering
  • Computer Science and Design
  • Data Science
  • Digital Photographar
  • Electrical Engineering
  • Fashion Technology
  • Health Sanitary Inspector
  • Machinist
  • Photographer
  • Textile Technology

FAQs

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) क्या है?

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी।

सीखो-कमाओ योजना के लिए पंजीयन किस पोर्टल पर कर सकते है?

आप सीखो-कमाओ योजना के लिए पंजीयन योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर कर सकते हैं।

 क्या पोर्टल पर पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय होगा?

पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है। लेकिन सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा।

पोर्टल पर पंजीयन के बाद लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड कैसे प्राप्त होगा?

सफलतापूर्वक पंजीयन के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड SMS एवं E-mail द्वारा प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्प डेस्क नं: 0755-2525258 (9AM to 6PM)
ईमेल आइडी: [email protected]

अब हम उम्मीद करते हैं कि आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024 (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

1 thought on “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2024: मध्यप्रदेश के सभी युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग के साथ 10 हजार रुपये मिलेंगे, जानें कैसे करना है आवेदन”

Leave a Comment