Mahtari Vandana Yojana 2024: सरकार इन महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देगी, ऐसे करें आवेदन

Mahtari Vandana Yojana 2024: हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने हेतु एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है। और उस योजना का नाम महतारी वंदन योजना रखा गया है।

महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 23 से 60 वर्ष तक की विवाहित/विधवा/तलाकशुदा एवं पात्र महिलाओं के सीधे बैंक कहते में प्रतिमाह 1000 रुपये भेजे जाएंगे। इस योजना के तहत हर साल महिलाओं के खाते में 12,000 रुपये की धनराशि प्राप्त होगी।

महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि से राज्य की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं अपनी जरूरते पूरी कर सकती हैं।

Mahtari Vandana Yojana 2024 Overview

योजना का नाममहतारी वंदन योजना 2024
राज्य का नामछत्तीसगढ़
योजना का लाभप्रतिमाह 1000 रुपये
लाभार्थीछत्तीसगढ़ की विवाहित महिनाएं
योजना के उद्देश्यप्रदेश की महिलाओं की सर्वांगिक विकास
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

महतारी वंदन योजना क्या है?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जाने वाला एक राज्य स्तरीय योजना है। यह योजना हाल ही में यानी मार्च 2024 में शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाएंगे।

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की गरीब महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारना है। सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं का जीवन यापन आसान हो जाएगा।

इस योजना योजना की पहली क़िस्त का पैसा सरकार द्वारा 10 मार्च 2024 को 70,12,800 लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जा चूका है। दूसरी क़िस्त का पैसे अप्रैल महीना में भेजा जाएगा।

महतारी वंदन योजना के उद्देश्य

महतारी वंदन योजना के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं।

  • महतारी वंदन योजना के मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थय एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है।
  • इस योजना से छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनेगी।
  • महिलाओं को परिवार में निर्णय लेने की भूमिका को बढ़ावा देना भी इस योजना का एक उद्देश्य है।
  • इस योजना से समाज में महिलाओं के प्रति भेद भाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी भी दूर होगा।
  • देश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

महतारी वंदना योजना की पात्रता

महतारी वंदन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो इस योजना की निम्नलिखित पात्रता को पूरा करेगी।

  • Mahtari Vandana Yojann का लाभ सिर्फ देश की उन महिलाओं को मिलेगी, जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए दूसरी शर्त यह है कि महिला विवाहित/विधवा/तलाकशुदा/परित्यगता होनी चाहिए।
  • अगर उम्र सिमा की बात करें, तो 1 जनवरी 2024 को आवेदक महिला कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष की होनी चाहिए।
  • इस योजना में लाभ प्राप्त करने वाली महिला आयकरदाता नहीं होनी चाहिए और वार्षिक आय 5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए सिर्फ वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जिनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं।
  • योजना के लिए आवेदन करने से पहले महिला के पास खुद का बैंक खाता होना अति आवश्यक है।

महतारी वंदन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • विवाह प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वघोषणा शपथ पत्र

आवेदन करने जाने से पहले निम्नलिखित तैयारियां जरूर कर लें।

  • अगर आपके पास स्यवं का बैंक खाता है तो ठीक है। अगर नहीं है तो आवेदन करने से पहले स्वयं का बैंक खाता खोलवा लें। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
  • अगर आपने स्वयं का बैंक खाता खोलवा चुके हैं तो बैंक खाते में आधार लिंक करवा लें और DBT भी सक्रीय करवा लें।

Mahtari Vandana Yojana Apply Online

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से स्वीकार किये जाएंगे। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से की जायेगी। परन्तु ऑनलाइन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। जैसे ही ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी हम आपको यहाँ अपडेट कर देंगे और ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स भी अपडेट कर देंगे।

Mahtari Vandana Yojana Apply Offline

Mahtari Vandana Yojana 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू है। जिन्होंने ऑफलाइन आवेदन कर दिए हैं उनके खाते में पैसे भी आना शुरू हो गया है। तो देर न करते हुए महतारी वंदन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • महतारी वंदन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए पहले योजना से सम्बंधित केंद्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फिर प्राप्त आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरना होगा। जैसे कि आवेदिका का नाम, पति का नाम, पूरा पता, वर्ग, आदि।
  • फिर आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा करना होगा। जहाँ से आप प्राप्त किये थे।
  • इस तरह आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • जब आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिए जाएंगे. तब आपके बैंक खाते में हर महीने १ हजार रुपये आने लगेंगे।

See also: Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2024 Apply Online

महतारी वंदन योजना का लिस्ट कैसे देखें?

अगर आप यह देखना चाहते हैं कि महतारी वंदन योजना की जारी लिस्ट में आपका नाम हैं या नहीं, तो निचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Mahtari Vandana Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अनंतिम सूचि का ऑप्शन मिलेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर जिला, क्षेत्र, ब्लॉक/नगरीय निकाय, परियोजना, सेक्टर, गाँव/वार्ड, आंगनवाड़ी केंद्र का नाम चुनना होगा।
  • सब कुछ चुनने के बाद आपके गाँव की महतारी वंदन योजना की सूचि आजायेगी।
  • फिर इस सूचि में आपको आवेदन क्रमांक, आवेदिका का नाम, पति का नाम, आवेदिका का प्रकार, आवेदिका का वर्ग, आदि मिलेगा। जिसकी सहायता से आप अपना नाम देख सकते हैं।

अतः महतारी वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके जीवन स्तर को सुधारना है तथा उन्हें सशक्त बनाना है।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल Mahtari Vandana Yojana 2024 आपको पसंद आया होगा और इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment