Sukanya Samriddhi Yojana (आवेदन कैसे करें) - Benefits, Eligibility, Bank List 2024 - Top Tech Hindi

Sukanya Samriddhi Yojana (आवेदन कैसे करें) – Benefits, Eligibility, Bank List 2024

Sukanya Samriddhi Yojana 2024: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई सुकन्या समृद्धि खाता योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक कल्याणकारी योजना है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य माता-पिता या अभिभावक को बेटी की उच्च शिक्षा एवं शादी की चिंता को ख़त्म करना है।

इस आर्टिकल में आपको Sukanya Samriddhi Yojana से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी जैसे- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, सुकन्या समृद्धि योजना के फायदें, सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज, Sukanya Samriddhi Yojana Apply Process, इत्यादि।

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 Overview

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना
योजना का प्रकारकेंद्रीय योजना
योजना के उद्देश्यभारत की बेटियां की भविष्य को सुरक्षित करना
योजना का लाभखाता में जामा की गई राशि पर 8.2% का ब्याज मिलेगा
लाभार्थी10 वर्ष तक की बेटियां
निवेश राशिकम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये
ऑफिसियल वेबसाइटindia.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? (What is Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई बालिकाओं या बेटियों के लिए एक छोटी जमा योजना है। यह योजना माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 22 जनवरी 2015 को शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य लक्ष्य लड़कियों की उच्च शिक्षा एवं शादी में होने वाले खर्च को पूरा करना है।

इस योजना के तहत माता-पिता या क़ानूनी अभिभावक द्वारा अपनी बेटी का जमा खाता खुलवाना पड़ता है। खाता पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक या कुछ निजी बैंक में खुलवा सकते है। खाता खुलवाने के बाद प्रतिवर्ष खाते में 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा करना पड़ता है। इसके बाद खाता की परिपक्वता अवधि (21 वर्ष) पूरा होने पर ब्याज समेत मूलधन लाभार्थी को मिल जाता है।

खाता खुलने के 21 साल तक अकाउंट जारी रहेगा और ब्याज जुड़ता रहेगा। हालाँकि आप रकम खाता खुलने के बाद अगले 14 साल तक जमा कराएंगे, जिसके बाद आप रकम जमा कराना बंद कर देंगे।

PM Kisan Tractor Yojana 2024: प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

सुकन्या समृद्धि योजना महत्वपूर्ण बिंदु (Sukanya Samriddhi Yojana Important Points)

  • खाता किसी कन्या के नाम से उसके माता-पिता या अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
  • यह खाता उन्हीं बालिकाओं का खुलेगा जिनका उम्र 10 वर्ष से कम होगा।
  • ये खाता कम से कम 250 रुपये से खुलवा सकते है।
  • अभिभावक केवल दो बेटियों के लिए यह खाता खोलवा सकते है।
  • अगर दूसरी बार जुड़वा बेटी होती है तब आप अपनी तीनों बेटियों का खाता खुलवा सकते है।
  • खाता पोस्ट ऑफिस या सम्बंधित बैंक में खुलवाया जा सकता है।
  • खाता खोलने के बाद अगले 14 साल तक राशि जमा करानी होगी।
  • यदि आप 1 साल में कुछ भी पैसे जमा नहीं करते हैं तो आपको पेनाल्टी भरनी होगी। फिर खाता चालू हो जाएगा।
  • खाता में पैसे कैश या चेक के माध्यम से जमा करा सकते है।

अगर किसी कारण से खाता धारक की मौत हो जाती है तो मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर खाता बंद करवाया जा सकता है। खाता बंद होने पर ब्याज समेत खाता में जमा की गई राशि आपको मिल जाएगा।

अगर कोई 21 साल से पहले यानी तय अवधि से पहले रकम निकालना चाहते हैं तो वो बेटी के 18 वर्ष पूरा होने पर उच्च शिक्षा या शादी के लिए कुल जमा राशि के 50 फीसद निकाल सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Sukanya Samriddhi Yojana)

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए निम्न पात्रताएं निर्धारित की गई है।

  • सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत बेटी के नाम से खाता खुलवाने के लिए माता-पिता और बेटी भारत का मूल निवासी होनी चाहिए।
  • माता-पिता या अभिभावक बेटी के पैदा होने के बाद उसके 10 वर्ष तक यह खाता खुलवा सकते है।
  • इस योजना के तहत अभिभावक या माता-पिता केवल अपनी दो बेटियों का खाता खुलवा सकते है। अगर दूसरी बार जुड़वा बेटी होती है तब आप अपनी तीनों बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक कन्या के नाम से एक ही खाता खोले जाते है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Sukanya Samriddhi Yojana)

यदि आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवशयकता होगी। ये दस्तावेज पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट खुलवाते समय मांगी जायेगी।

  • बेटी/बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता/कानूनी अभिभावक की फोटो आईडी
  • माता-पिता/कानूनी अभिभावक का पता प्रमाण
  • माता-पिता/कानूनी अभिभावक का पैन कार्ड और वोटर आईडी
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने का फॉर्म
  • एक बार में एक से अधिक बेटी पैदा होने पर चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • पोस्ट ऑफिस या बैंक द्वारा अनुरोध किया गया अन्य दस्तावेज

सुकन्या समृद्धि योजना बैंक सूची (Sukanya Samriddhi Scheme Bank List)

यदि आप Sukanya Samriddhi Yojana के तहत अपनी बेटी के लिए बचत खाता खुलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए इस योजना से सम्बंधित निम्नलिखित बैंक और पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं।

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  • इलाहबाद बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • विजय बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • केनरा बैंक
  • यूको बैंक
  • देना बैंक
  • ICICI Bank
  • IDBI Bank
  • स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर 
  • स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर
  • स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद
  • स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स

रोजगार संगम योजना UP 2024: Registration, Online Apply

सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन प्रक्रिया (Sukanya Samriddhi Yojana Application Process)

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखा गया है। इस योजना के तहत खाता किसी भी भाग लेने वाले बैंक और डाकघर शाखा में खोला जा सकता है। खाता खुलवाने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले उस बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाएं, जहाँ आप अपनी बेटी का SSY खाता खुलवाना चाहते हैं।
  • इसके बाद उस बैंक या पोस्ट ऑफिस से सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • फिर आवेदन पत्र में मांगी गई हर एक जानकारी अपने सरकारी दस्तावेक के अनुसार सही सही भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें।
  • पहली राशि का भुगतान नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से कर सकते हैं। भुगतान की राशि 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक हो सकता है।
  • अब आपका आवेदन और भुगतान बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा चेक किया जाएगा।
  • सबकुछ सही पाए जाने पर आपका SSY खाता चालू हो जाएगा और आपको खाता का एक पासबुक दिया जाएगा।

तो दोस्तों अब हम उम्मीद करते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल गई होगी। लेकिन इसके बाद भी कोई समस्या या सवाल हैं, तो कमेन्ट में अवश्य लिखें। हम जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

1 thought on “Sukanya Samriddhi Yojana (आवेदन कैसे करें) – Benefits, Eligibility, Bank List 2024”

Leave a Comment