Bihar Free School Dress Yojana 2024 : बिहार राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में स्कूल ड्रेस प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत हर साल कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को फ्री में स्कूल यूनिफॉर्म दिए जाएंगे।
इस योजना से अब सभी विद्यार्थियों के पास एक ही तरह का स्कूल ड्रेस होगा। जिससे गरीब और अमीर बच्चों में समानता का भाव विकसित होगा।
यदि आप Bihar Free School Dress Yojana से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
Bihar Free School Dress Yojana Overview
योजना का नाम | बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना |
विभाग का नाम | शिक्षा विभाग, बिहार सरकार |
योजना का उद्देश्य | विद्यार्थियों को फ्री में स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी |
शैक्षिक सत्र | 2024-25 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://state.bihar.gov.in |
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना क्या है?
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना एक राज्य स्तरीय योजना है। यह योजना हाल ही में बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत बिहार सरकार के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं को फ्री में स्कूल ड्रेस दिए जाएंगे। सर्दी और गर्मी के लिए अलग-अलग ड्रेस दिया जाएगा और साथ में जूते-मोज़े भी दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को दिया जाएगा, जो नियमित रूप से विद्यालय जाएगा।
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना के उद्देश्य
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फ्री में सिला सिलाया स्कूल ड्रेस प्रदान करना है। इससे पहले विद्यार्थियों को ड्रेस खरीदने के लिए 600 से 1200 रुपये दिया जाता था। परन्तु विद्यार्थी ड्रेस न खिरीदकर पैसे कहीं और खर्च कर देते थे। इसलिए इस समस्या को ख़त्म करने के उद्देश्य से सरकार ने बिहार फ्री ड्रेस योजना की शुरुआत की है।
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना के लाभ
- बिहार सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फ्री में स्कूल ड्रेस दिया जाएगा।
- इस योजना तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म दी जायेगी।
- गर्मी के मौसम में पहनने के लिए हल्की और सूती वस्त्र दिया जाएगा तथा शर्दी के मौसम में पहनने के लिए गर्म और ऊनि वस्त्र दिया जाएगा।
- स्कूल ड्रेस के अतिरिक्त टाई, बेल्ट, जूते और मोज़े भी मुफ्त में दिया जाएगा।
- लड़कियों और लड़कों को अलग-अलग ड्रेस दिया जाएगा।
- अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग साइज के ड्रेस सिलवाकर दिया जाएगा।
पैसे के बदले रेडीमेड ड्रेस देने का कारण
इससे पहले बिहार सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए नकद पैसे दिए जाते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में सरकार द्वारा इस व्यवस्थ पर रिसर्च करने पर यह पाया गया कि स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दिए पैसों का इस्तेमाल ड्रेस खरीदने के बजाय अन्य कामों में किया जाता है।
सरकारी स्कूल में वही बच्चे पढ़ते हैं जिनके माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, इसलिए उनके घर में कई काम पैसों के अभाव में पड़े रहते है। लेकिन जब उनको ड्रेस खरीदने के पैसे मिलते हैं तो उसे उन कामों में खर्च कर देते हैं, जो बहुत जरुरी होता है। सोचते हैं कि पैसे होने पर ड्रेस खरीद लेंगे परन्तु ऐसा नहीं हो पाता है। इस तरह ड्रेस खरीदने के लिए पैसे मिलने के बावजूद भी गरीब बच्चे ड्रेस से वंचित रह जाते हैं।
कुछ बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक होने पर भी स्कूल ड्रेस नहीं खरीदते हैं। वे जीन्स, टीशर्ट, आदि पहनकर स्कूल आना चाहते हैं। इससे स्कूल में असमानता फैलता है।
इन कारणों को मध्य नजर रखते हुए, सरकार ने इस सत्र से पोशाक के लिए नकद राशि देने के बजाय रेडीमेड ड्रेस देने का फैसला किया है। इस फैसला को साकार करने के लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य के लगभग डेढ़ करोड़ विद्यार्थियों को फ्री में ड्रेस दिया जाएगा।
See also: Sukanya Samriddhi Yojana 2024
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना का लाभ कैसे मिलेगा
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को कोई आवेदन करने की जरुरत नहीं है। यह योजना सरकारी विद्यालयों के माध्यम से क्रियान्वित किया जाता है। जिसका लाभ प्रतिदिन विद्यालय जाने वाले सभी विद्यार्थियों को मिलेगा।
अगर आप एक स्कूली विद्यार्थी है और पहली बार इस योजना के बारे में जाने है तथा इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो निम्न बिंदुओं का पालन करें।
- अगर आप सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, तो ठीक है। प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर आप प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं, तो वहां से नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में लिखवाएं।
- इस योजना का लाभ सिर्फ कक्षा 1 से 12वीं तक को ही मिलेगा। इसलिए आपको इस श्रेणी में होना अनिवार्य है।
- इसके बाद आपको नियमित रूप से विद्यालय जाना होगा। विद्यालय में आपकी उपस्थिति कम से कम 75% होना चाहिए।
- तब जाके आपको बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना के अंतर्गत मुफ्त में स्कूल यूनिफॉर्म मिलेगा।
बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 1.61 करोड़ विद्यार्थियों को मुफ्त में सिला-सिलया स्कूल ड्रेस प्रदान किया जाएगा। इससे गरीब बच्चें भी पढ़ाई कर सकेंगे।
1 thought on “Bihar Free School Dress Yojana | बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना 2024, सम्पूर्ण जानकारी”