Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2025 (7 बेस्ट टिप्स)

Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2025: इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे मशहूर फोटो और शॉर्ट वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसके 2 बिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्त्ता हैं। इंस्टाग्राम का प्रयोग फोटो, वीडियो, रील्स, लाइव वीडियो, स्टोरी, आदि शेयर करने के लिए किया जाता है।

इंस्टाग्राम का प्रयोग मुख्यतः दो तरह के लोगों द्वारा किया जाता है। पहला Creators और दूसरा Users। Creators वे लोग होते हैं, जो इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से लोगों की पसंद और जरूरत का कंटेन्ट डालते हैं। तथा Users वे लोग होते हैं, जो Creators द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए कंटेन्ट को मनोरंजन या अपनी समस्याओं को हल करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

यदि आप एक Instagram Creator हैं और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत कम Followers है। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के सभी बेहतरीन तरीके मिलेंगे।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम के Algorithm को समझना बहुत जरूरी होता है। यदि आप इंस्टाग्राम के Algorithm को समझ जाते हैं, तो Instagram पर Followers बढ़ाना आपके लिए आसान हो जाएगा।

वैसे तो इंस्टाग्राम के मालिक ने Instagram Algorithm के बारे में लोगों को नहीं बताया है। परंतु इस क्षेत्र के अनुभवी लोगों ने इंस्टाग्राम के अलगोरिथ्म को समझने का प्रयास किया है। जैसे कि इंस्टाग्राम किस तरह के पोस्ट को वायरल करता है या ट्रेंडिंग में भेजता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय क्या है, आदि।

इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है आपका कंटेन्ट। कंटेन्ट जितनी अच्छी होगी, Followers उतने ही तेजी से बढ़ेगा, क्योंकि अच्छे कंटेन्ट लोगों द्वारा पसंद किया जाएगा और शेयर भी किया जाएगा।

यदि आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर Real Followers तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताएं गए बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काम करना होगा।

यह भी देखें: टॉप 10 रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2025 (₹25,000 महीना कमाएं)

Instagram पर Follower बढ़ाने के बेस्ट टिप्स

प्रोफेशनल अकाउंट (Professional Account)

जब आप इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाने जाते हैं, तो वह Personal account बनकर तैयार होता है। इंस्टाग्राम Personal account को Professional account / Business account में स्विच करने का सुविधा प्रदान करती है।

Professional account/Business account का रीच Personal account की तुलना में अधिक होता है। इसलिए Creators को अपने सामान्य इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर लेना चाहिए।

प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करते ही आपको कई फीचर्स मिल जाएगा। जैसे कि Insights देखने का, Facebook Page Connect करने का, Category सेलेक्ट करने का, Instagram Monetization,आदि।

रेलेवेंट प्रोफाइल फोटो (Relevant Profile Photo)

यदि आप स्वयं एक इंस्टाग्राम क्रिएटर या इन्फ्लुएंसर बनना चाहते हैं तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल फोटो में आपके ही फोटो लगी होनी चाहिए। या फिर आप किसी बिज़नेस के लिए काम करते हैं, तो उस बिज़नेस का ब्रांड लोगो इंस्टाग्राम के प्रोफाइल फोटो में लगाना चाहिए।

इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता है। अगर आप अपने अकाउंट में रेलेवेंट फोटो नहीं लगाते हैं, तो लोगों को लगता हैं कि यह अकाउंट फेक है। इसलिए आपको हमेशा रेलेवेंट प्रोफाइल फोटो लगाना चाहिए।

अट्रैक्टिव बायो (Attractive Bio)

Instagram Bio अट्रैक्टिव होनी चाहिए ताकि लोग बायो को देखते ही अकाउंट को Follow कर लें। इंस्टाग्राम 150 अक्षर के बायो लिखने की सुविधा देता है। इंस्टाग्राम बायो में आपके बिज़नेस से सम्बंधित पूरी जानकरी होनी चाहिए।

एक या दो बिज़नेस से सम्बंधित हैशटैग भी होना चाहिए। जैसे की मोबाइल से सम्बंधित बिज़नेस के लिए #Mobile, #Phone, #Smartphone, #NewPhone, #Vivo, #Apple आदि हैशटैग का प्रयोग किया जा सकता है।

ओरिजिनल कंटेंट (Original Content)

जैसा कि हमलोग जानते हैं किसी भी सोशल मीडिया पर बिकसित होने के लिए कंटेंट ही सबकुछ होता है। Content is King आपने जरूर सुना होगा। इंस्टाग्राम पर आपका कंटेंट जितना ज्यादा ओरिजिनल और आकर्षक होगा, उसकी रीच उतनी ही ज्यादा होगी। लोगों द्वारा उतने ही ज्यादा पसंद किये जाएंगे। इससे आपके इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे। दूसरे का 10 कंटेंट कॉपी करने से बेहतर है खुद का 1 ओरिजिनल कंटेंट बनाना।

इंस्टाग्राम का अल्गोरिथम इतनी एडवांस है कि वह सेकंडो में डुप्लीकेट कंटेंट को पहचान लेता है। डुप्लीकेट कंटेंट को इंस्टाग्राम बूस्ट नहीं करता है। जिससे कंटेंट की रीच कम होती चली जाती है। जब कंटेंट का रीच कम होता है, तो आख़िरकार इंस्टाग्राम अकाउंट का भी रीच कम होता है। इससे अकाउंट का ग्रोथ भी रुक जाता है। अतः आपको कभी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दूसरे का कंटेंट सीधे उठाकर नहीं डालना है।

इंस्टाग्राम पर रोचक तथ्य, मनोरंजन, शायरी, सामान्य ज्ञान, आदि से सम्बंधित कंटेंट वायरल होता है। इसलिए आप इस तरह का कंटेंट अधिक से अधिक डाल सकते हैं। पर आपको अपने Niche में ही कंटेंट डालना है। अगर आप वायरल होने के चक्कर में भटक गए और अपने Niche को छोड़ कर दूसरे Niche का कंटेंट पोस्ट करने लगेंगे तो हो सकता है आपकी ग्रोथ कम हो जायेगी। इससे लोगों को समझ में ही नहीं आएगा की आखिर आप कर क्या रहे हैं?

रेस्पॉन्सिव कैप्शन (Responsive Caption)

Responsive Caption से तात्पर्य ऐसे Caption से है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित करता हो। रेस्पॉन्सिव कैप्शन वह होता है, जो Users को पढ़ने पर मजबूर करता है, पोस्ट को लाइक करने के चांस को बढ़ाता है, कमेन्ट और शेयर करने के भी चांस को बढ़ाता हो।

जब आप Post और Reel के साथ Responsive Caption लगाते हैं, तो स्क्रॉल करते समय यूजर कैप्शन पढ़ने के लिए आपकी पोस्ट पर रुकता है।

रेगुलर पोस्ट (Post Regular)

इंस्टाग्राम पर ग्रो करने के लिए नियमित रूप से पोस्ट करना अति आवश्यक है। जब आप एक निश्चित समय अवधि में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हैं, तो इंस्टाग्राम की नजर में आपकी प्रोफाइल की विश्वसनीयता बढ़ जाती है। फिर इंस्टाग्राम का अलगोरिथ्म आपकी पोस्ट को बूस्ट करने लगता है यानि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने लगता है।

जब आपकी पोस्ट अधिक से अधिक नए लोगों तक पहुंचने लगता है। तब नए लोग आपके बारे में जानता है। फिर पोस्ट पसंद आने पर लोग आपको फॉलो करने लगता है।

रेगुलर पोस्ट का मतलब ये नहीं होता है कि आपको रोज पोस्ट करना है या रोजाना 4-5 पोस्ट करना है। इसका मतलब एक पैटर्न को फॉलो करना होता है। जैसे कि आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि प्रत्येक दूसरे दिन 10 बजे एक पोस्ट करना है।

आप अपनी क्षमता और समय के अनुसार एक पैटर्न निर्धारित करें कि कितने दिन के अंतराल पर पोस्ट करना है और कितने पोस्ट करना है।

आपको बता दें कि अनियमित रूप से ज्यादा पोस्ट करने से कुछ नहीं होता है। अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको नियमित रूप से दिलचस्प कंटेन्ट शेयर करते रहना होगा।

यह भी देखें: Google Play Store Download 2025 (प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें)

रिप्लाई कमेंट (Reply Comment)

इंस्टाग्राम पर कमेंट को रिप्लाई देना बहुत जरुरी होता है। जब आप किसी के कमेंट को रिप्लाई करते हैं, तो सामने वाले व्यक्ति को आप पर विश्वास बढ़ता है। अगर वह आपको फॉलो नहीं कर रहा होता है, तो कमेंट के रिप्लाई के बाद ज्यादा चांस होता है कि वह आपको फॉलो कर ही लेगा। इस तरह कमेंट को रिप्लाई देकर भी अपने Instagram Id का Followers बढ़ा सकते हैं।

जब आप कमेंट को रिप्लाई देते हैं तो इंस्टाग्राम को लगता है कि आप गंभीरता से इंस्टाग्राम पर काम कर रहे हैं। इससे इंस्टाग्राम के नजर में आप एक अच्छे क्रिएटर बन जाते हैं और इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को बूस्ट करना शुरू कर देता है।

इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का रीच बढ़ता है। अंततः जब सब कुछ बढ़ता है तो Instagram Followers भी बढ़ता है।

Conclusion

इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account/Business Account में बदलना होगा। फिर एक Niche सेलेक्ट करके उस Niche से संबंधत नियमित रूप से पोस्ट करना होगा। अधिक से अधिक Reels बनाने होंगे, Story शेयर करना होगा, अपने Instagram Account को Optimize करना होगा, आदि।

अब हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर बताए गए तरीको से आपके इंस्टाग्राम पर Followers जरूर बढ़ेगा। यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment