प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें | Download Play Store in Mobile

Google Play Store Download: दुनिया के लगभग 70.7% Smartphones में एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसका मुख्य कारण यह है कि एंड्रॉयड मोबाइल चलाना आसान होता है और इसकी कीमत भी कम होती है।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले स्टोर एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप होता है। क्योंकि प्ले स्टोर यूजर्स को एक क्लिक में अन्य ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने की सुविधा प्रदान करता है।

यदि आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं और किसी वजस से आपके स्मार्टफोन से गूगल प्ले स्टोर डिलीट हो गया है। इसलिए आप फिर से Play Store Download चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको “प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें” से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

गूगल प्ले स्टोर क्या है? (Google Play Store Kya Hai?)

प्ले स्टोर गूगल का एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। जो गूगल द्वारा साल 2008 में लंच किया गया था। गूगल का प्रोडक्ट होने के कारण Play Store को Google Play Store के नाम से भी जाना जाता है। Play Store का Android App भी इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में Download और Install कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर एक Android App Store है, जो एंड्रॉयड फोन में प्रयोग किया जाता है। प्ले स्टोर में लाखों ऐप्स मौजूद है। जिसे आप फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें कुछ Paid ऐप भी है, जिसको इंस्टॉल करने के लिए एक निश्चित राशि भुगतान करना पड़ता है।

गूगल प्ले स्टोर से आप Disney+Hotstar, Hindi News by Dainik Bhaskar, Instagram, Meesho: Online Shopping App, PhonePe, Flipkart, Facebook, Instagram Lite, Truecaller, Snapchat, Remini, WhatsApp Messenger जैसे बहुत सारे उपयोगी ऐप्स मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? (Play Store Download)

वैसे तो एंड्रॉयड फोन में Play Store ऐप पहले से ही Install रहता है। जिसे आसानी से डिलीट नहीं किया जा सकता है। अगर किसी वजह से आपके फोन से प्ले स्टोर ऐप डिलीट हो चुका है और आप फिर से अपने फोन में Play Store Download करना चाहते हैं, नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल क्रोम (Google Chrome) ओपन करें।

स्टेप 2: इसके बाद सर्च बॉक्स में Google Play Store APK लिखकर सर्च करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने कई Third parties वेबसाइट की सूची आजाएगी। उनमें से टॉप 5 में से किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको प्ले स्टोर डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।

स्टेप 5: अब आपको उस वेबसाइट पर Download APK या Click Here जैसे बटन पर क्लिक करना हैं।

इस तरह आप ऊपर बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके फ्री में प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी देखें: टॉप 10 रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2025 (₹25,000 महीना कमाएं)

प्ले स्टोर इंस्टॉल कैसे करें? (Play Store Install)

जब आप Play Store App अपने फोन में डाउनलोड करते हैं, तो उसका APK file आपके फोन में सेव होता है। इसलिए आपको अपने फोन की File Manager में जाकर Play Store Install करना होता है। प्ले स्टोर इंस्टॉल करने के लिए, निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले ऊपर बताए गए तरीकों को से अपने फोन में Play Store APK डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपने फोन में File Manager ऐप ओपन करें और Download वाले Folder में जाएं।
  • फिर उस फ़ोल्डर में Play Store APK file ढूंढकर उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने इस ऐप को इंस्टॉल करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • अननोन सोर्स को इनबल करके Install के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद कुछ ही समय में यह प्ले स्टोर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा और ऐप का आइकान फोन के स्क्रीन पर आ जाएगा।

प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें? (Play Store Update)

गूगल प्ले स्टोर को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स लाते रहता है और पुराने फीचर्स को हटाता है। ऐसे में जब कोई नया फीचर्स प्ले स्टोर में आता है, तो हमे प्ले स्टोर को अपडेट करना पड़ता है। ताकि हम उन नए फीचर्स का लाभ उठा सके।

यदि आपने बहुत दिनों से प्ले स्टोर अपडेट नहीं किया हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी प्ले स्टोर अपडेट कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में Play Store को ओपन करें।

स्टेप 2: इसके बाद Right Side में सबसे ऊपर Profile Picture पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपको नीचे Settings का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद नीचे About वाले सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अंत में आपको Play Store version के नीचे Update Play Store पर क्लिक करना हैं।

नोट: जब आपके फोन में प्ले स्टोर अपडेट हो जाएगा। तब आपके फोन के स्क्रीन पर Google Play Store is up to date का मैसेज दिखेगा।

प्ले स्टोर से ऐप्स कैसे इंस्टॉल करें?

प्ले स्टोर आपको प्ले स्टोर में मौजूद किसी भी ऐप को अपने फोन में सीधे इंस्टॉल करने की सुविधा देता है। यह आपको एक साथ एक से अधिक ऐप भी इंस्टॉल करने की अनुमति देता है।

आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते हुए, गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कोई भी ऐप सरलता से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में Play Store ऐप ओपेन करें।

स्टेप 2: इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में ऐप का नाम लिखकर सर्च करें।

स्टेप 3: फिर यह देखें कि वह ऐप प्ले स्टोर द्वारा Verified है या नहीं।

स्टेप 4: अगर ऐप Verified है, तो Install वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद थोड़ी देर में वह ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

यह भी देखें: Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2025 (7 बेस्ट टिप्स)

निष्कर्ष – Play Store Download App Install

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको प्ले स्टोर डाउनलोड (Play Store Download) करना सिखाया हैं। आप ऊपर बताएं तरीकों से अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त प्ले स्टोर अपडेट करना भी बताया गया है और प्ले स्टोर से कोई ऐप अपने फोन में कैसे इंस्टॉल करे, ये भी बताया गया है।

हमारे द्वारा “प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें” पर लिखा गया यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेन्ट में जरूर बताएं। आप चाहे तो इस लेख को अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं। अंत तक यह आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया!

Leave a Comment