CashBoss App से पैसे कैसे कमाए – (₹100 तुरंत मिलेगी)

CashBoss App एक मजेदार असली पैसे और रिचार्ज कमाने वाला मोबाइल ऐप है। आप इस ऐप में छोटी-छोटी टास्कस पूरी करके रियल कैश जीत सकते हैं। इस ऐप में कमाई की गई धनराशि से आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं या Paytm Wallet में भेज सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपको कैशबॉस ऐप से सम्बंधित सारी जानकारी मिलेगी। जैसे कि CashBoss App Kya Hai, CashBoss App Se Paise Kaise Kamaye, CashBoss App को इस्तेमाल कैसे करें, CashBoss App को Install कैसे करें, CashBoss App Me Account Kaise Banaye इत्यादि।

यह भी पढ़ें: Rooter App से पैसे कैसे कमाएं | 5 कारगर और सटीक तरीके

CashBoss App क्या है?

CashBoss App एक मजेदार मोबाइल ऐप है। आप इस ऐप का इस्तेमाल पैसे जितने, गेम खेलने, मोबाइल रिचार्ज करने, आदि के लिए कर सकते हैं। कैशबॉस ऐप में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे कि गेम खेलकर, ऐप को रेफेर करके, ऐप को इनस्टॉल करके, स्पिन करके, आदि।

CashBoss एक भारतीय फ्री कैश ऐप है। जिसकी मदद से लगभग 2 मिलियन लोग 17 करोड़ से अधिक पैसे कमा चुके हैं। वर्तमान में इस ऐप के लाखों यूजर है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.9 है। साइज की बात करें, तो यह ऐप 7.1 MB का है।

कैशबॉस ऐप की मदद आप आसानी से अपना पॉकेट खर्च निकाल सकते हैं। इस ऐप में छोटे-छोटे टास्क मौजूद हैं, जिन्हें पूरा करके मोबाइल से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

CashBoss App Referral Code 2024: BDSK56K

CashBoss App Overview

App NameCashBoss: Earn Cash & Recharge
Downloads1M+
App Rating3.9/4
App Size7.1 MB
App LinkClick Here

CashBoss App Se Paise Kaise Kamaye

कैशबॉक्स ऐप एक विश्वसनीय पैसे कमाने वाला ऐप है। जिसकी मदद से रोजाना 500 रुपये तक कमाया जा सकता है और कमाए गए पैसों को बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।

CashBoss App से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित है।

गेम खेलकर: यह ऐप आपको गेम खेलकर पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है।

रेफेर करके: यह ऐप आपको इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमाने का अवसर देता है।

क्विज खेलकर: इस ऐप में मौजूद क्विज़ खेलकर भी असली पैसे कमाया जा सकता है।

ऐप्स इनस्टॉल करके: आप इस ऐप में मौजूद दूसरे ऐप्स को इंस्टॉल करके भी पैसे कमा सकते हैं।

स्पिन करके: यह ऐप आपको स्पिन करने के लिए भी पैसे देता है।

CashBoss App Download & Install

कैशबॉस ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल करना बहुत आसान है। निचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके CashBoss App को अपने फ़ोन में Install कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store ओपेन करें।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में cashboss लिखकर सेर्च करें।
  • फिर आपके सामने सबसे ऊपर CashBoss App आ जायेगा. उस पर क्लिक करें।
  • अब Install के बटन पर क्लिक करके ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।

CashBoss App में Account कैसे बनाएं?

कैशबॉस ऐप में अकाउंट बनाना बुल्कुल आसान हैं। CashBoss App में Account बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में CashBoss App को ओपेन करें।

स्टेप 2: इसके बाद Disclosure (Privacy Police) को Accept करें।

स्टेप 3: अब App में Sign up करने के लिए Enter Mobile Number में अपना फ़ोन नंबर डाले और अगर आपके पास रेफेरल कोड है तो Referral Code में डाले वरना इसे खली छोड़ दें। फिर Terms & Conditions को Accept करके VERIFY NUMBER पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके फ़ोन पर एक OTP जाएगा। Enter Verification Code के ऑप्शन में वह OTP डालें।

स्टेप 5: इस तरह आप CashBoss App में Log in हो जाएंगे।

CashBoss App से पैसे कैसे Withdraw करें?

वर्तमान में कैशबॉस ऐप से पैसे निकालने तीन तरीके है। पहला तरीका यह है कि आप कमाई की गई पैसे से अपने किसी भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं।

दूसरा तरीका यह है कि आप अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं। तीसरा तरीका यह है कि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी देखें: 10 रियल पैसे कमाने वाला ऐप

FAQs – CashBoss App से पैसे कैसे कमाए

CashBoss App Real or Fake

CashBoss एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है।

CashBoss Withdrawal Method

Mobile Recharge and Paytm Wallet

क्या CashBoss एक भरोसेमंद ऐप है?

हां, CashBoss एक भरोसेमंद ऐप है।

क्या CashBoss ऐप Ads फ्री है?

नहीं, CashBoss ऐप में Ads शो होते हैं।

CashBoss App Login Method क्या है?

Mobile Number

Leave a Comment