How to Take Screenshot in Laptop: आज के डिजिटल दुनिया में अब हर काम ऑनलाइन होने लगा है और किसी भी काम को ऑनलाइन करने के लिए मोबाइल या कंप्युटर (लैपटॉप) की आवश्यकता होती है।
कभी कभी हमें लैपटॉप पर काम करते वक्त कुछ महत्वपूर्ण चीजों का स्क्रीनशॉट लेना पड़ता हैं। ऐसे में हमें लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के सभी तरीके जरूर पता होनी चाहिए।
इस आर्टिकल में आपको विंडोज़ लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के 5 सबसे आसान और बेस्ट तरीके मिलेंगे। यहां पर हमने विंडोज़ 10 लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेकर प्रोसेस बताया हैं।
Best Ways to Take Screenshot in Laptop
- Windows key + PrtScr की मदद से लें स्क्रीनशॉट
- Windows key+Shift+S से स्क्रीनशॉट लेना सीखें
- Window key + G की मदद से स्क्रीनशॉट कैसे लें
- Print Screen Button से स्क्रीनशॉट कैसे लें
- ऑनलाइन लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना सीखें
यह भी देखें: [TOP 10] भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
How to Take Screenshot in Laptop in Hindi
अगर आप अपने लैपटॉप में Windows 7, 8, 10, 11 या कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ कर रहे हैं, तो यहाँ पर बताएं गए तरीकों से लैपटॉप में आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
अगर लैपटॉप की कंपनी की बात करें तो Dell, HP, Sony, Lenovo, Acer, Samung इनमें से किसी में भी इन ट्रिक्स से स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।
Windows key+PrtScr की मदद से स्क्रीनशॉट लेना सीखें
विंडोज लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने का यह पहला और सबसे आसान तरीका है। इस तरीका से आप आसानी से अपने लैपटॉप में किसी भी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते हैं। Windows key + PrtScr की मदद से Windows Laptop में Screenshot लेने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने लैपटॉप में उस फाइल को खोलें जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
स्टेप 2: इसके बाद Keyboard की मदद से Windows key + PrtScr प्रेस करें। पहले Windows key प्रेस करें फिर PrtScr key प्रेस करें।
स्टेप 3: Windows key + PrtScr कमांड देते ही आपके लैपटॉप के Screenshots फोल्डर में पूरे स्क्रीन का स्क्रीनशॉट इमेज के रूप में सेव हो जाएगा।
नोट- इस तरीका से आप अपने लैपटॉप के होम स्क्रीन का भी स्क्रीनशॉट लें सकते हैं।
Windows key+Shift+S से लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें
अगर आप अपने लैपटॉप स्क्रीन के कुछ ही भाग का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो यह सबसे आसान तरीका है। इस तरीका से आप अपनी जरूर के हिसाब से स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। Window key + Shift + S कमांड से Screenshot कैसे लेते हैं, जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने लैपटॉप में वह स्क्रीन खोलें, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
स्टेप 2: फिर Keyboard की मदद से एक साथ Window key + Shift + S प्रेस करें।
स्टेप 3: Window key+Shifr+S प्रेस करते ही स्क्रीन का लाइट कम हो जाएगा और माउस को पॉइंट कर देगा।
स्टेप 4: अब आपको पॉइंटर से उस भाग को सेलेक्ट करना हैं, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
स्टेप 5: ऐसा करते ही स्क्रीनशॉट clipboard में सेव हो जाएगा और आप वहां से चाहे तो स्क्रीनशॉट को कॉपी कर सकते हैं या फिर इमेज के रूप में सेव कर सकते हैं।
Windows key+G की मदद से स्क्रीनशॉट लेना सीखें
अगर आप एक गेमर हैं और गेम खेलने के दौरान किसी स्क्रीन को कैप्चर करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस कमांड के द्वारा गेम खेलते वक्त किसी भी पार्ट का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता हैं और रिकॉर्डिंग भी किया जा सकता है। Windows key + G कमांड से लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने लैपटॉप में उस गेम को खेलना शुरू करें, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
स्टेप 2: फिर गेम खेलने के दौरान ही एक साथ Window key + G प्रेस करें।
स्टेप 3: Window key और G को एक साथ प्रेस करते ही स्क्रीन पर स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आ जायेगा।
स्टेप 4: अगर आप सिर्फ स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो Take Screenshot के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 5: इस तरह से लिया गया स्क्रीनशॉट आपके लैपटॉप के फोल्डर “Captures” में सेव हो जाएगा और आप वहां से देख सकते हैं।
Print Screen Button से Computer में स्क्रीनशॉट कैसे लें
सिर्फ Print Screen Key से लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। यह बटन कीबोर्ड में सबसे ऊपर होता है। इस बटन पर Print Screen या PrtScr लिखा होता है।
Print Screen Key से स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले उस स्क्रीन पर जाएँ, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं। फिर Print Screen Key प्रेस करें। इसके बाद MS Word या Paint में Ctrl+V से पेस्ट करें। ध्यान रहे की Print Screen Button से लिया गया स्क्रीनशॉट किसी फाइल या फ़ोल्डर में पेस्ट नहीं होगा।
यह भी देखें: कैमरे की मदद से अनुवाद करें | गूगल ट्रांसलेट कैमरा
विंडोज़ लैपटॉप में ऑनलाइन स्क्रीनशॉट कैसे लें?
अगर आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाकर कुछ पढ़ या देख रहे होते हो। उसी दौरान आपको कुछ चीजें पसंद आ जाता है और आप उसका स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकि अब आप किसी भी वेबपेज का स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकते हों। अगर आप अभी जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं। इसका स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने लैपटॉप में एक “New tab” खोलना है।
स्टेप 2: New tab खुलने के बाद ब्राउज़र में “Online Screenshot” लिखकर सर्च करना है।
स्टेप 3: सर्च करने के बाद आपके सामने “Search Results” में बहुत सारे Websites आ जायेगा।
स्टेप 4: इन websites में से सबसे ऊपर आने वाले 5 websites में से किसी एक पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 5: वेबसाइट के खुलने के बाद उस वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करना है।
स्टेप 6: इस तरह ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट या वेबपेज का स्क्रीनशॉट आसानी से लिया जा सकता है।
Conclusion
तो दोस्तों, अब हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल (How to Take Screenshot in Laptop) आपको जरूर पसंद आया होगा और आप विंडोज लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना सीख गए होंगे।
आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सप्प, और टेलीग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। अंत तक इस आर्टिकल में बने रहने के लिए दिल से धन्यवाद!