Real Money Earning Apps 2024: दोस्तों, क्या आपको पैसों की शक्त जरूरत है? इसलिए आप सबसे ज्यादा पैसे देने वाले ऐप की तलाश कर रहे हैं। तो इस आर्टिकल आपको टॉप 10 ऐसे ऐप्स के बारे में जानकारी मिलेगी। जिससे आप महीने के लाखों कमा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन ऐप्स से पैसे कमाने के लिए आपको पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर किसी ऐप में पैसा लगाना पड़ेगा, तो वो भी सिर्फ 50 से 100 रुपये।
प्ले स्टोर में हजारों पैसा कमाने वाला ऐप या पैसे देने वाला ऐप उपलब्ध हैं। लेकिन उन में से सिर्फ चंद ऐप ही मोटा पैसा देता है। और कुछ ऐसे ऐप भी है जिस पर आप आँख बंद करके विश्वास नहीं कर सकते हैं। क्योंकि उस ऐप में पैसे के नाम पर चिल्लर कमाई होती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि हमने आपके लिए भरोसेमंद टॉप 10 सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप ढूंढ लिए हैं।
नोट:- किसी ऐप से पैसे प्राप्त करने के लिए पहले आपको उस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ऐप में Sign-UP करना होगा। फिर दिए गए Tasks पूरा करना होगा और अंत में कमाई की गई धनराशि को अपने Bank Account/Paytm/PhonePe/Google Pay/Digital Wallet में ट्रांसफर करना होगा।
Top 10 Real Money Earning Apps 2024
- Dream11 – Live Gaming App
- MPL Pro – Best Gaming App
- WinZO – Top Gaming App
- Angelone – Investing & Trading App
- Meesho – Online Shopping & Reselling App
- Sikka Pro – Tasks Completing App
- YouTube – Videos Watching & Sharing App
- Task Bucks – Short Tasks Completing App
- Google Opinion Rewards – Rewards Winning App
- Dainik Bhaskar – News Reading & Earning App
Best Earning App Without Investment
अब हम उन टॉप 10 सबसे ज्यादा पैसे देने वाले ऐप के बारे में जानेंगे, जो आपको घर बैठे मोबाइल फोन से पैसे कमाने और इनाम जीतने में मदद करेंगे। इन ऐप्स से आप रोज 1000 से 5000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं और कुछ ऐप आपको करोड़ों का इनाम जीतने का भी मौका देता है। तो चलिए अब हम सभी ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Dream11 App
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप में सबसे ऊपर Dream11 ऐप है। यह एक भारतीय Fantasy Sports ऐप है। जिसमें आप फैन्टेसी क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल और कबड्डी खेल सकते हैं। Dream11 इंडिया का न. 1 गेमिंग कंपनी बन चुका है और एक यूनिकॉर्न भी बन चुकी है।
MPL App
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला गेमिंग ऐप में सबसे ऊपर MPL ऐप है। MPL भारत का एक लोकप्रिय और भरोसेमंद गेमिंग प्लेटफॉर्म है। MPL का पूरा नाम Mobile Premier League है। इस ऐप में 60 से ज्यादा मजेदार गेम्स है, जिसे आप आसानी से खेल सकते हैं और Real Money जीत सकते है।
MPL App में मौजूद Games खेलकर आप घर बैठे करोड़ों का इनाम जीत सकते हैं। इसके अलाव आप इस ऐप को रेफर करके भी मोटी कमाई कर सकते हैं। जब आप किसी के रेफरल कोड/लिंक से इस ऐप पर पहली बार Sign Up करते हैं, तो आपको 50 रुपये तुरंत मिल जाता है। यह MPL ऐप से आपकी पहली कमाई होती है।
इस ऐप में कमाई की गई धनराशि को आप के जरिए निकाल सकते हैं। यह ऐप 7 तह की सुरक्षा भी प्रदान करती है, जो एक यूजर लिए अच्छी बात है।
यह भी पढ़ें: Best 10 Paise Kamane Wali Website 2024 – ₹1,000 रोज कमाए
Winzo
भारत का सबसे प्रसिद्ध Real Money Earning App Winzo के बारे में आपने कहीं न कहीं जरूर सुना होगा कि Winzo पर Games खेलों और करोड़ों का इनाम जीतों। Winzo की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार डेली विनिंग 40 करोड़ रुपये तक है। यानि आप Winzo पर Games खेलकर करोड़ों का इनाम जीत सकते हैं।
Winzo App से पैसे कमाने के मुख्य दो तरीके है। पहला है गेम्स खेलकर और दूसरा है ऐप को रेफर करके। Games खेलकर आप प्रतिदिन हजारों, लाखों रुपये जीत सकते हैं। वहीं एक सफल रेफर पर 65 रुपये मिलता है। जब आप पहली बार इस ऐप को Install करके Sign Up करते हैं, तो आपको Bonus के तौर पर 550 रुपये मिलता है।
इस ऐप में 100+ दिलचस्प और तार्किक Games है। जैसे कि Fantasy Cricket, Rummy, Carrom, Mine Runner, Knife Up, Chess, Ludo, आदि।
Angel One App
Angel One एक ऑनलाइन निवेश और ट्रेडिंग करने वाला मोबाइल ऐप है। यह भारत का सबसे लोकप्रिय शेयर मार्केट में निवेश करने वाला ऐप है। यह ऐप आपको फ्री में Demat Account खोलने की सुविधा प्रदान करता है। आप इस ऐप के माध्यम से Stocks और Mutual Funds में निवेश करके अपने पैसे को 5 गुना से अधिक बना सकते हैं।
Angel One रेफर एण्ड अर्न मॉडल पर भी काम करता है। यह ऐप एक सफल रेफरल पर 1000 रुपये देता है। अभी तक बाजार में ऐसा कोई ऐप नहीं है जो इससे ज्यादा रेफरल कमीशन देता हो। इस ऐप से आप हर रोज 1000 से 5000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Meesho App
Meesho एक बेहतरीन Online Shopping और Reselling मोबाइल ऐप है। आप इस ऐप से कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाले सामान खरीद सकते हैं और ऐप में उपलब्ध प्रोडक्टस पर अपना मार्जिन सेट करके उस प्रोडक्टस के लिंक को सोशल मीडिया जैसे- Facebook, WhatsApp, Telegram पर शेयर करके बेच सकते है।
यदि आप Reselling का बिजनस शुरू करके Online Paise कमाना चाहते हैं, तो Meesho App आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। क्योंकि इस ऐप में प्रोडक्ट पर Profit Margin कितना रखना है। वह आप पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, आप 100 रुपये के प्रोडक्ट को 150 या फिर 200 में बेच सकते हैं। इस तरह आप सिर्फ 100 रुपये का सामान बेचकर 50 से 100 रुपये का लाभ कमा सकते हैं।
Meesho ऐप में उपलब्ध प्रोडक्टस को Resell करके आप रोज 500-1500 रुपये सिर्फ 4-5 घंटे काम करके कमा सकते हैं।
Sikka Pro
Sikka Pro एक नया Online Money Earning App है। इस ऐप के बारे में अभी बहुत कम लोग जानते हैं। इसलिए इस ऐप से सबसे ज्यादा पैसे कमाने का अच्छा मौका है। Zero Investment पर आप इस ऐप से रियल पैसे कमा सकते हैं और कमाई की गई राशि को जब चाहे तब निकाल भी सकते है।
झारखंड के पॉपुलर YouTuber मनोज दे के अनुसार इस ऐप से प्रतिदिन 1000 से 2000 रुपये कमाया जा सकता है। मनोज दे ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी Sikka Pro App से पैसे कमाने के बारे में विडिओ बनाकर डाला है। और वह विडिओ Sikka App के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी फीचर किया गया है। अतः आप इस ऐप पर विश्वास कर सकते हैं।
Sikka और Sikka Pro एक ही कंपनी के दो अलग अलग मोबाईल ऐप है। Sikkaapp.in इस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर दोनों ऐप का लिंक उपलब्ध है। जहाँ से आप फ्री में Sikka Pro App Download कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Best Real Paise kamane Wala App)
YouTube App
आजकल हर वो व्यक्ति YouTuber बनना चाहता है, जिसको थोड़ा बहुत भी YouTube के बारे में जानकारी है। क्योंकि यूट्यूब एक अच्छे क्रीऐटर को महिना के 1 लाख से 10 लाख रुपये देता है। जिनके यूट्यूब चैनल पर लाखों में Subscribers है, उनको अलग से भी ब्रांड प्रमोशन करने के लाखों पैसे मिलते है।
यदि आप Quality Videos बना लेते हैं, तो सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए YouTube आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा। इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल पर नियमित रूप से विडिओ अपलोड करना होगा। फिर जा के आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होगा।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4,000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाएगा। तब आपका यूट्यूब चैनल Google AdSense से Monetise होगा। फिर जाके आपको हर महीने पैसे मिलने लगेंगे।
Task Bucks
यदि आपके पास कोई स्किल्स नहीं हैं, फिर भी आप ऐप की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Task Bucks App एक अच्छा ऐप है। इस ऐप में ढेर सारे छोटे-छोटे Tasks होते हैं। जिसे पूरा करके आप प्रतिदिन 1000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
इस ऐप में आप Surveys पूरा करके, Vouchers जीतकर, Games खेलकर, Treasure Box, Login Bonus और Spin Wheel के जरिए पैसे कमा सकते हैं। एक सर्वे पूरा करने पर 10 से 20 रुपये मिल सकता है। इसके अलावा यह ऐप रेफर करने पर भी पैसा देता है।
Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जो सर्वे पूरा करने पर डॉलर में पैसा देता है। गूगल का प्रोडक्ट होने के कारण इस ऐप पर विश्वास किया जा सकता है। क्योंकि इतनी बड़ी टेक कंपनी कभी गलत नहीं कर सकती है।
इस ऐप में मौजूद Surveys का उत्तर देकर आप मिनटों में 0.1 से 1 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं। 2024 में 1 डॉलर लगभग 83 भारतीय रुपये के बराबर होता है।
Dainik Bhaskar
दैनिक भास्कर, देश का एकमात्र न्यूज ऐप है, जो देश-दुनिया के न्यूज पढ़ने के साथ-साथ पैसे कमाने का भी मौका देता है। इस ऐप से आप रोजाना 300 से 500 रुपये कमा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप में न्यूज पढ़ना होगा, क्विज़ में भाग लेना होगा, सरल प्रश्नों का उत्तर देना होगा, आदि।
यदि आप दैनिक भास्कर ऐप को प्रतिदिन सिर्फ 10 लोगों को रेफर करते हैं, तो आप 150 रुपये मिल जाते हैं। क्योंकि यह ऐप एक रेफरल पर 15 रुपये देता है। आप जितना चाहे उतने लोगों को रेफर कर सकते हैं। इसका कोई लिमिट नहीं है।
यह भी पढ़ें: Vi SIM का नंबर कैसे निकालें? जानें 5 सबसे अलग तरीका
Conclusion
तो दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल बेस्ट 10 सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप 2024 आपको जरूर पसंद आया होगा और आप इन ऐप्स से खूब सारे पैसे जरूर कमाएंगे। आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
1 thought on “Top 10 Real Money Earning Apps for 2024”