मेरी ट्रेन कहाँ है | ऐसे अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करें

मेरी ट्रेन कहाँ है?: दोस्तों, यदि आप ट्रेन से कहीं जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आये हुए हैं। लेकिन ट्रेन अभी तक रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची है। ऐसे में आप अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक करना चाहते हैं।

तो यहां पर हम आपको आपकी ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने की पूरी प्रक्रिया सबसे आसान शब्दों में बताने वाले हैं। मेरी ट्रेन कहां है और कैसे चेक करें के बारे में इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गई है।

मेरी ट्रेन कहाँ है | How to Check Where is My Train?

मेरी ट्रेन कहाँ है? पता करने के कई तरीके हैं। जैसे कि हेल्पलाइन नंबर, मोबाइल ऐप और वेबसाइट। इस समय आपकी ट्रेन कहाँ है, पता करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। जब आप 139 पर कॉल करेंगे तो आपसे ट्रेन नंबर या फिर ट्रेन का नाम पुछा जाएगा। इसलिए 139 पर कॉल करने से पहले आपको ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम पता कर लें।

आजकल, इस डिजिटल युग में ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक करने के लिए कई सारे Mobile Apps और Websites आ चुके हैं। वेयर इज माय ट्रेन (Where is my Train) एक आधिकारिक मोबाइल ऐप है। जिससे आप किसी भी ट्रेन की सही लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं। Google Maps की मदद से भी ट्रेन की रनिंग स्टेटस पता लगाया जा सकता है।

आप Where is my Train ऐप से बिना इंटरनेट के भी किसी भी ट्रेन की रनिंग स्टेटस और अन्य जानकारी पता कर सकते हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • Name : Where is my Train
  • Size : 14 MB
  • Downloads : 100M+
  • App Link : Click Here
यह भी पढ़ें: फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024 [₹30K-₹50K/Month]

WIMT ऐप से कैसे चेक करें ट्रेन की लाइव स्टेटस

WIMT यानि Where is my Train एक ट्रेन ऐप है। जिसमें किसी भी ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वैसे तो ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस पता करने के बहुत सारे ऐप्स है। लेकिन हमने वेयर इज माय ट्रेन ऐप को चुना हैं, क्योंकि इसे यूज़ करना बेहद आसान है और यह ऐप 100% सही जानकारी देता है।

Where is my Train ऐप की मदद से Train Running Status Check करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store से Where is my Train ऐप को इंस्टॉल करें।

where is my train

स्टेप 2: इसके बाद अपने फोन में Where is my Train ऐप को ओपन करें और भाषा का चयन करने के बाद निचे दिए Submit बटन पर क्लिक करें।

live train status

स्टेप 3: अब आपके सामने Where is my Train ऐप का होम स्क्रीन आ जाएगा। यहाँ से आप किसी दो स्टेशन के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों का पता लगा सकते हैं।

दूसरा विकल्प यह है कि आप अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रेन के नाम या फिर नंबर से भी पता लगा सकते हैं कि अभी वह ट्रेन कहाँ है। और तीसरा विकल्प यह है कि आप किसी स्टेशन के नाम डालकर उस स्टेशन से जाने वाली सभी ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं।

स्टेप 4: यदि आप स्टेशन A से स्टेशन B तक जाने वाली सभी ट्रेनों का पता लगाना चाहते हैं, तो From Station में स्टेशन A का नाम लिखें और To Station में स्टेशन B का नाम लिखकर Find trains पर क्लिक करें। इसके बाद ट्रेनों की लिस्ट आ जायेगी। फिर आप ट्रेन के नाम पर क्लिक करके पता लगा सकते हैं, कि अभी वह ट्रेन कहाँ है और आप जिस स्टेशन पर हैं, उस स्टेशन पर गाड़ी कब पहुंचेगी? साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि ट्रेन कितने नंबर प्लेटफार्म पर आएगी?

train live location

स्टेप 5: यदि आप ट्रेन नंबर या ट्रेन के नाम से पता लगाना चाहते हैं, कि अभी आपकी ट्रेन कहाँ हैं, तो आप नीचे तस्वीर में दिखाए गए विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं।

train running status

स्टेप 6: यदि आप किसी भी स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप नीचे तस्वीर में दिखाए गए विकल्प को चुन सकते हैं। सर्च बॉक्स में स्टेशन का नाम लिखकर स्टेशन को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद उस स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सूचि आपके सामने आ जाएगा। फिर आप ट्रेन पर क्लिक करके ट्रेन की लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं।

wimt live location

इस आप ऊपर बताएं तरीकों से Where is my Train ऐप की मदद से ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Dhani App से पैसे कैसे कमाएं | 5 कारगर और सटीक तरीके

मेरी ट्रेन कहाँ है” गूगल से कैसे पता करें

दोस्तों, यदि आप किसी वजह अपने फ़ोन में Where is my Train ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं और बिना किसी ऐप की मदद से ट्रेन की लाइव लोकेशन देखना चाहते हैं, तो आप गूगल की मदद से “मेरी ट्रेन कहां है” पता कर सकते हैं।

गूगल की मदद से ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में Google को ओपन करें।

स्टेप 2: इसके सर्च बॉक्स में Train Location या Train Status लिखकर सर्च करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने “Train status” का विकल्प आ जाएगा। Train status के नीचे सर्च बॉक्स में ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम दर्ज करें।

train location check

स्टेप 4: इसके बाद सर्च रिजल्ट में दिखाए गए ट्रेनों की सूची में से अपना ट्रेन चुनें।

train live status

स्टेप 5: ट्रेन को चुनते करते ही उस ट्रेन की लाइव लोकेशन आपके सामने आ जाएगा। जैसे की निचे तस्वीर में दिखाया गया है।

running train status

इस तरह आप ऊपर बताएं तरीकों से गूगल के माध्यम से आपकी ट्रेन कहां है, पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गूगल कैमरा की मदद से अनुवाद कैसे करें? (इंग्लिश से हिंदी में)

Conclusion

मेरी ट्रेन कहाँ है एक सरकारी ट्रेन ऐप है, जो भारतीय रेल यात्रियों की रेल यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह ऐप ट्रेन की समय-सारणी से लेकर चलती हुई ट्रेन की लाइव लोकेशन तक बताती है।

आज के आर्टिकल में हमने आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने के दो तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी हैं। अतः आप हमेशा रेल यात्रा करते हैं, तो इस ऐप को अपने फोन में अवश्य इंस्टॉल कर लें।

दोस्तों, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को भी बताएं। ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सकें। आप किस ट्रेन के बारे में जानना चाहते हैं, कमेन्ट में अवश्य बताएं। धन्यवाद सहित!

Leave a Comment