Gmail ID कैसे बनाएं, ऐसे 2024 में नया Gmail Account बनाए

Gmail ID Kaise Banaye 2024: इस डिजिटल दुनिया में सबकुछ ऑनलाइन होते जा रहा हैं। ऑनलाइन कुछ भी करने के लिए ईमेल (Email) का होना बहुत जरुरी है। सबसे ज्यादा सुरक्षित और फ्री ईमेल की बात करें, तो जीमेल (Gmail) सबसे आगे है। जीमेल गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जो ईमेल सर्विस प्रदान करता है। जीमेल अकाउंट बनाना और जीमेल को यूज़ करना बहुत ही सरल है।

इस आर्टिकल में Gmail ID Kaise Banaye से सम्बंधित पूर्ण जानकारी दी गई है।  

Gmail ID बनाते वक्त क्या क्या लगेगा

  • आपका पूरा नाम (Your full name)
  • आपका जन्म तिथि (Your birthday)
  • आपका लिंग (Your gender)
  • एक फ़ोन नंबर (One mobile number)
  • रिकवरी जीमेल (Recovery Gmail)

नया Gmail Account कैसे बनायें?

नया जीमेल अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। जीमेल अकाउंट को जीमेल आईडी नाम से भी जाना जाता है।

मोबाइल से New Gmail ID बनाना सीखें

मोबाइल से जीमेल आईडी बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में जीमेल ऐप (Gmail App) को ओपेन करें।

स्टेप 2: इसके बाद क्रिएट अकाउंट (Create account) के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपके फ़ोन में पहले से ही कोई जीमेल आईडी बना है और नया जीमेल अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो दायी तरफ सबसे ऊपर प्रोफाइल पिक्चर (Profile Picture) पर टैप करके Add another account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपको ईमेल टाइप (Email type) चुनने का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर Google के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: इसके बाद Google Sign in स्क्रीन पर निचे बाई तरफ Create account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: Create account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद For my personal use और For work or my business में से For my personal के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब आपसे आपका पहला नाम (First name) और अंतिम नाम (Last name) माँगा जाएगा। अंतिम नाम वैकल्पिक है, नहीं भी देंगे तो चलेगा। एकदम सही सही नाम भरने के बाद, निचे दिए गए नेक्स्ट (Next) के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: इसके बाद जन्म तिथि (birthday) और जेंडर (gender) चुनने का ऑप्शन आएगा। मांगे गए स्थान पर जन्म तिथि और जेंडर भरने के बाद, निचे दिए गए Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब आपसे Gmail address क्रिएट करने को कहा जाएगा। जीमेल एड्रेस चुनने के बाद नेक्स्ट (Next) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अब आपको अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिलेगा। एक जटिल यानि स्ट्रांग पासवर्ड देने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 10: इसके बाद आपसे आपका फ़ोन नंबर मांगा जाएगा। आप चाहे तो फ़ोन नंबर दे सकते हैं या स्किप कर सकते हैं।

स्टेप 11: इसके बाद गूगल की प्राइवेसी एंड टर्म्स (Privacy and Terms) को एक्सेप्ट करना होगा। इसके लिए निचे दिए I agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 12: इस तरह आपके फ़ोन में नया जीमेल अकाउंट बन जाएगा, जिसे आप जीमेल ऐप में देख सकते हैं और वहां से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

See also: एयरटेल का नंबर कैसे निकालें? (5 आसान ट्रिक्स)

लैपटॉप से जीमेल अकाउंट बनाना सीखें

लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर से जीमेल आईडी बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर में गूगल क्रोम (Google Chrome) को ओपेन कर लें। (Google Chrome के जगह पर Firefox, Microsoft Edge, Apple Safari, Opera आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं।)

स्टेप 2: इसके बाद जीमेल (Gmail) की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.google.com/gmail/about/) को ओपेन करें।

स्टेप 3: इसके बाद दायी तरफ सबसे ऊपर Create an account का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: Create an account के ऑप्शन पर क्लिक करने पर For my personal use और For my work or business करके फिर दो ऑप्शन आएगा। इन दोनों में से For my personal use के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आपसे आपका First name और Last Name दर्ज करने को कहा जाएगा। Last name ऑप्शनल है, इसे नहीं भी दर्ज करेंगे तो भी चलेगा। नाम दर्ज करने के बाद निचे दिए Next के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: इसके बाद बेसिक इन्फॉर्मेशन (Basic information) जैसे कि जन्म तिथि (birthday) और लिंग (gender) दर्ज करना होगा। बेसिक इन्फॉर्मेशन दर्ज करने के बाद Next पर क्लिक करें।

स्टेप 7: इसके बाद यूजरनेम (Username) चुनने का ऑप्शन आएगा। यूजरनेम चुनने के बाद फिर से Next के बटन पर क्लिक करें। (यही यूजरनेम आपका जीमेल आईडी होगा, इसे याद रखने के लिए कहीं नोट कर लें।)

स्टेप 8: अब आपको जीमेल अकाउंट का पासवर्ड (Password) बनाने का ऑप्शन मिलेगा। एक स्ट्रांग पासवर्ड देने के बाद नेक्स्ट (Next) के बटन पर क्लिक करें।  

स्टेप 9: इसके बाद वेरिफिकेशन (Verification) के लिए आपसे आपका फ़ोन नंबर मांगेगा, फ़ोन नंबर (Phone number) दर्ज करने के बाद नेक्स्ट (Next) बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 10: इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए गूगल आपके फ़ोन पर एक OTP भेजेगा। OTP दर्ज करने के बाद, नेक्स्ट (Next) के बटन पर क्लीक करें।

स्टेप 11: अब आपसे Recovery email address मांगा जाएगा, चाहे तो आप इस स्टेप को स्किप (Skip) कर सकते हैं।

स्टेप 12: इसके बाद Review basic information का पेज आएगा। इसको next कर देना है।

स्टेप 13: इसके बाद गूगल की प्राइवेसी एंड टर्म्स (Privacy and Terms) को एक्सेप्ट करना होगा। इसके लिए निचे दिए I agree के बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपके लैपटॉप में नया जीमेल आईडी बनकर तैयार हो जाएगा।

See also: विंडोज लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें? जानें 5 आसान तरीका

अब हम उम्मीद करते हैं कि आप मोबाइल और लैपटॉप से नया जीमेल आईडी (Gmail ID) बनाना सीख गए होंगे। इस आर्टिकल को अपने व्हाट्सप्प, फेसबुक, टेलीग्राम, आदि पर भी शेयर कर सकते हैं। 

FAQ

Q1: क्या मैं फ्री में जीमेल अकाउंट बना सकता हूँ?

Ans: हाँ, आप बिलकुल फ्री में जीमेल अकाउंट बना सकते हैं। आपको फ्री जीमेल अकाउंट में 15GB का स्टोरेज मिलेगा। 

Q2: क्या मैं बाद में जीमेल आईडी का नाम बदल सकता हूँ?

Ans: हाँ, आप जब चाहे तब जीमेल आईडी का नाम बदल सकते हैं।

Q3: क्या मैं बाद में जीमेल अकाउंट का जीमेल एड्रेस बदल सकता हूँ?

Ans: नहीं, एक बार जीमेल अकाउंट बन जाने के बाद आप उसका जीमेल एड्रेस बदल नहीं सकते हैं।इसके लिए आपको दूसरा जीमेल अकाउंट बनाना होगा।

Leave a Comment