Ayushman Card Kaise Banaye 2024: दोस्तों, यदि आप आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं। इसलिए आप यह जानना चाहते हैं कि कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड?, तो आप बिल्कुल जगह पर हैं।
भारत सरकार आर्धिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं लाते रहते है। उन्हीं योजनाओं में से एक है Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान कराना है।
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक करोड़ों लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं। Ayushman Card बनवाने के लिए आपको आयुष्मान कार्ड की पात्रताएं एवं जरूरी दस्तावेजों को पूरा करना होगा। जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
Ayushman Card Yojana Details in Hindi
योजना का नाम | आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना |
योजना का क्षेत्र | संपूर्ण भारत |
कब शुरू हुआ | 23 सितंबर, 2018 |
योजना के उद्देश्य | 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज |
लाभार्थी | संपूर्ण भारतवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmjay.gov.in |
आयुष्मान कार्ड क्या है? (What is Ayushman Card?)
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बिमा योजना है, जिसे 23 सितम्बर, 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था। इस योजना की घोषणा 2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा किया गया था।
आयुष्मान भारत योजना योजना के तहत भारत के सभी गरीब नागरिकों को 5 लाख तक की फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य है। आयुष्मान कार्ड एक तरीके से 5 लाख तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बिमा कार्ड होता है, जो हर साल अपडेट होता है।
यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड हैं, तो ही आप किसी भी सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड न होने पर आप मुफ़्त में इलाज कराने वंचित रह जाएंगे।
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के उद्देश्य (Objectives of Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana): आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य गरीव लोगों को फ्री में इलाज की सुविधा प्रदान करके उनको आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है।
इससे अब गरीब लोग भी अच्छे हॉस्पिटल और अनुभवी डॉक्टर से इलाज करवा पाएंगे इस योजना से कमजोर वर्ग के लोगों को इलाज में काफी राहत मिला है। अब वे लोग भी अच्छे इलाज करवा पाते हैं, जिनके पास पैसे नहीं है या जिनकी आय कम है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (बिहार) क्या है? आवेदन कैसे करें
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility Criteria for Ayushman Card)
अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आयुष्मान भारत योजना की योग्यता को पूरा करना होगा। जो कि निचे दिया गया है-
- आयुष्मान कार्ड के लिए वही आवेदन कर सकते है, जो भारत का मूल निवासी है।
- आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ वही परिवार उठा सकते है, जो आर्थिक और सामजिक रूप से कमजोर है।
- अगर आपके पास राशन कार्ड (BPL) हैं, तो ही आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
- अगर आपको रष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ मिल रहा है, तो आप आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents for Ayushman Card)
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए। तभी आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा।
- पारिवारिक समग्र आईडी
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- आय प्रमाण-पत्र (Income Certificate)
- जाति प्रमाण-पत्र (Caste Certificate)
- फोन नंबर (Phone Number)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
नोट: आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, सरकारी पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र चाहिए।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? (How to Make Ayushman Card?)
जब हम आयुष्मान भारत योजना के लिए योग्य हो जाते हैं। तब हमारे में यह प्रश्न उठता है कि आखिर कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड? आप निम्नलिखित जगहों पर जाकर या लोगों से संपर्क करके अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- आप कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- आप चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक एवं वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
- योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आप आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवा सकते हैं।
ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) से आयुष्मान कार्ड बनवाएं
ग्राहक सेवा केंद्र वह दुकान या जगह होता है, जो ऑनलाइन से सम्बंधित सभी सरकारी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है। अगर आपको इसके बारे नहीं पता है, तो आप किसी से पता कर सकते है। ग्राहक सेवा केंद्र पर आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर मागेंगे। वैसे तो आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई पैसे खर्च नहीं होते है। लेकिन आपको सर्विस देने के 50-100 रुपये ले सकते है।
ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं
अगर किसी कारण आपको ग्राहक सेवा केंद्र नहीं मिल पाता है या ग्राहक सेवा केंद्र बंद है। तो इस स्थिति में आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी कंप्यूटर दुकान पर जा सकते है, जो ऑनलाइन का काम करता हो। आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपसे जरुरी दस्तावेज और 100 रुपये तक ऑनलाइन करने का चार्ज लेंगे।
नजदीकी डीलर के पास जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं
अगर आप आयुष्मान कार्ड फ्री में बनवाना चाहते हैं। तो आप इसके लिए अपने नजदीकी डीलर के पास जा सकते है। डीलर एक सरकारी कर्मचारी होता है। इसलिए उसको सरकार द्वारा फ्री में आयुष्मान कार्ड बनाने का आदेश दिया गया है। अगर कोई डीलर आपसे पैसे माँगते है तो आप इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से कर सकते है।
Kalia Yojana New List 2024 Online Check, eKYC
घर बैठे आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? Online
यदि आप Ayushman Card बनवाने के लिए इधर-उधर जाने के झंझट से बचना चाहते हैं। तो इसका भी आसान उपाय है। आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। मोबाइल या कंप्यूटर से Ayushman Card Online Apply के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में आयुष्मान भारत योजना की Official Website को ओपन करें।
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के होमस्क्रीन पर मेन मेनू में “I Am Eligible” का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने Beneficiary Login का टैब खुलकर आजायेगा। इस स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP वेरीफाई करें।
स्टेप 4: इसके बाद अगला पेज खुलकर आजायेगा, जहाँ पर आपको कुछ जानकारी जैसे- योजना का नाम, राज्य, जिला, आदि सेलेक्ट करना होगा। फिर आधार नंबर डालकर सर्च आइकॉन पर करें।
स्टेप 5: इसके बाद आपके परिवार के सभी सदस्यों का लिस्ट आजाएगा। अब आप उस सदस्य को सेलेक्ट करें, जिसका आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं।
स्टेप 6: अब आपके आपके सामने Authenticate yourself का ऑप्शन आएगा। इसके लिए आप Aadhar OTP का चयन करें।
स्टेप 7: इसके बाद e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना लाइव फोटो लेकर अपलोड कर दें।
स्टेप 8: इसके बाद आपसे कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगी जायेगी, जिसे सही सही भरकर फॉर्म को SUBMIT कर दें।
इसके बाद 1 घंटा में आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
FAQs – Ayushman Card Kaise Banaye
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक अग्रणी पहल है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब और कमज़ोर वर्गों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत क्या लाभ उपलब्ध हैं?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज उपलब्ध कराना हैं।
पीएम-जय के अंतर्गत कौन सी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं?
पीएम-जय (PM-JAY) के अंतर्गत शामिल स्वास्थ्य सेवाओं में अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, डे केयर सर्जरी, अनुवर्ती देखभाल, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में होने वाले खर्च के लाभ और नवजात शिशु/बच्चों की सेवाएं शामिल हैं।
पीएम-जय के अंतर्गत लाभार्थी सेवाएं कहां प्राप्त कर सकते हैं?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी सरकारी अस्पतालों और सूचीबद्ध निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में सेवाएँ प्राप्त की जा सकती हैं। PM-JAY के तहत अस्पतालों का पैनलीकरण राज्य सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शिकायत कहां दर्ज की जा सकती है?
शिकायतें ऑनलाइन पोर्टल या जिला शिकायत नोडल अधिकारी यानी DGNO या लिखित शिकायत या कॉल सेंटर नंबर – 1800111565 या 14555 के माध्यम से दर्ज की जा सकती हैं।