Google Translate Camera: दोस्तों, क्या आप किसी भी भाषा के टेक्स्ट को मोबाइल की कैमरा से फोटो खींचकर मनचाही भाषा में अनुवाद करना चाहते हैं? यदि हाँ, तो इस आर्टिकल में आपको “कैसे कैमरे की मदद से अनुवाद करें” के बेस्ट तरीके के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
हाल ही में, Google Translate में Google Camera का विकल्प अपडेट किया गया है। आप गूगल कैमरा की मदद से टेक्स्ट को स्कैन करके या मोबाइल फोन में उपलब्ध फोटो को अपलोड करके टेक्स्ट को जरूरत के हिसाब से अलग अलग भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं। फोटो पर लिखा हुआ टेक्स्ट का भाषा गूगल कैमरा स्वतः पता लगा लेता है और चुने हुए भाषा में अनुवाद कर देता है।
गूगल ट्रांस्लेट कैमरा क्या है? (Google Translate Camera)
गूगल ट्रांस्लेट कैमरा Google Translate एप्लीकेशन में जोड़ा गया एक नया फीचर है, जो किसी पेपर पर लिखे एक बड़े अनुच्छेद को मोबाइल की कैमरा से फोटो खींचकर अन्य भाषाओं में अनुवाद करने की अनुमति देता है। आप Google Translate Camera की मदद से फोन में पड़े फोटो पर लिखे टेक्स्ट को भी अनुवाद कर सकते हैं।
Google Translate गूगल का एक लोकप्रिय भाषा अनुवादक टूल/ऐप है, जिसकी मदद से आप Text, Images और Websites को आप अपनी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए 243 भाषाओं में अनुवाद करने की सुविधा देता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी Google Camera केवल Android Mobile/Tablet यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आप गूगल कैमरा को लैपटॉप या कंप्युटर में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
यह भी देखें: Top 10 Paise Kamane Wali Website 2025 – ₹1,000 रोज कमाएं
कैमरे की मदद से अनुवाद करें? (English to Hindi)
यहाँ हम कैमरे की मदद से अनुवाद करने के लिए गूगल ट्रांस्लेट कैमरा का इस्तेमाल करेंगे।
गूगल कैमरा से फोटो खींचकर अनुवाद करें
गूगल ट्रांस्लेट ऐप में गूगल ट्रांस्लेट कैमरा से फोटो खींचकर टेक्स्ट को अनुवाद करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: कैमरे की मदद से अनुवाद करने के लिए, सबसे पहले अपने फोन में Google Translate App डाउनलोड करें।
स्टेप 2: इसके बाद Google Translate Camera से फोटो खींचकर अनुवाद करने के लिए, गूगल ट्रांस्लेट ऐप ओपन करें।
स्टेप 3: फिर Google Translate के होम स्क्रीन पर Right Side में सबसे निचे कैमरा के आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके फोन का पिछला कैमरा खुल जाएगा। कैमरा को उस टेक्स्ट पर फोकस करना है, जिसको आप अनुवाद करना चाहते हैं।
स्टेप 5: इसके बाद फोटो लेने वाले बटन पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर फोटो में मौजूद टेक्स्ट का अनुवाद होकर आजाएगा।
स्टेप 6: अब आप अनुवाद को कॉपी या सेव कर सकते हैं। इसे आप Facebook, WhatsApp, Twitter, आदि पर शेयर भी कर सकते हैं।
Google Translate Camera Online
यदि आप किसी कारण से गूगल ट्रांस्लेट ऐप अपने फोन में इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए आप ऑनलाइन ही गूगल ट्रांस्लेट कैमरा की मदद से अनुवाद करना चाहते हैं, तो Google Translate Camera Online इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल ओपेन करें और सर्च में Google Translate लिखकर सर्च करें।
स्टेप 2: अब आपके फोन में ऊपर ही गूगल ट्रांस्लेट खुलकर आ जाएगा। वहाँ पर आपको Enter text के दाएं साइड में हल्का निचे कैमरा का आइकान मिलेगा।
स्टेप 3: कैमरा के आइकान पर क्लिक करके कैमरा को टेक्स्ट पर फोकस करें।
स्टेप 4: जब टेक्स्ट साफ-साफ दिखाई देने लगे, तब फोटो लेने वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इसके बाद फोटो में मौजूद टेक्स्ट का ऑनलाइन अनुवाद स्वतः हो जाएगा।
नोट:- अनुवाद का भाषा बदने के लिए आपके फोन में ऊपर भाषा बदलने का विकल्प मिल जाएगा। गूगल ट्रांस्लेट कैमरा की मदद से 100 से अधिक भाषा में अनुवाद किया जा सकता है।
यह भी देखें: Google Play Store Download 2025 (प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें)
Google Translate English to Hindi Camera
हमें अपने दैनिक जीवन से लेकर पेशा तक सबसे ज्यादा अंग्रेजी शब्दों, वाक्यों और अनुच्छेदों को हिंदी में अनुवाद करने की आवश्यकता पड़ती हैं। क्योंकि हिंदी हमारी मातृ भाषा है और हमें हिंदी भाषा में कोई चीज समझना आसान होता है।
आप गूगल ट्रांस्लेट कैमरा से एक क्लिक में किसी भी अंग्रेजी पैराग्राफ को हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने फोन में गूगल ट्रांस्लेट ओपन करना है और English to Hindi सेलेक्ट कर लेना हैं। फिर गूगल ट्रांस्लेट कैमरा ओपन करके अंग्रेजी पैराग्राफ का फोटो खींच लेना है। इसके बाद स्वतः अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद हो जाएगा और मोबाइल स्क्रीन पर हाइलाइट हो जाएगा।
FAQs – Google Translate Camera
क्या गूगल ट्रांसलेट 100% सही अनुवाद करता है?
यदि गूगल ट्रांस्लेट में सही इनपुट दिया जाए, तो 94% से अधिक अनुवाद सटीक हो सकता है।
गूगल ट्रांस्लेट कैमरा कितनी भाषाओं में अनुवाद कर सकता है?
फिलहाल गूगल ट्रांस्लेट कैमरा 37 भाषाओं में अनुवाद कर सकता है
क्या हम लैपटॉप में कैमरे की मदद से अनुवाद कर सकत हैं?
गूगल ट्रांस्लेट कैमरा लैपटॉप में सपोर्ट नहीं करता है। इसलिए अभी हम लैपटॉप में कैमरे की मदद से अनुवाद नहीं कर सकते हैं।